सोनाक्षी सिन्हा जल्द देंगी रिलेशनसिप अपडेट, वीडियो के जारिए करेंगी खुलासा ।

0
सोनाक्षी सिन्हा जल्द देंगी रिलेशनसिप अपडेट, वीडियो के जारिए करेंगी खुलासा ।

बीते कुछ समय से सोनाक्षी सिन्हा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब सोनाक्षी ने अपने इंस्ट्रा अकाउंट से एक पिक शेयर की, जिसमें सोनाक्षी ने अपनी डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करती दिखी, जिसके बाद से उनके फैंस उनके रिश्ते को लेकर अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं देने लगे, कई तो उस पिक को सगाई का नाम देने लगे, लोगों के बीच उनकी इस पोस्ट के बाद से ही एक्साइटमेंट बनी हुई थी, लेकिन अब लगता है बेहद जल्द सोनाक्षी अपने रिलेशनसिप को लेकर अपडेट देने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: शमशेरा के टाइटल ट्रैक में दिखा रणवीर का धांसू अंदा

कई दिनों से सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) और ज़हीर इकबाल का रिलेशनशिप चर्चा में बना हुआ है,आपको बता दें कि सोनाक्षी के बर्थडे के मौके पर भी ज़हीर इकबाल ने उनके लिए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इज़हार भी किया था, जिसके बाद से ही लोग उनके बारे बात करने लगे, और अब खबरें हैं कि सोनाक्षी और इकबाल जल्द ही अपना रिलेशनशिप कंफर्म करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनीं कंगना रणौत

बीतें कई दिनों से सोनाक्षी और जहीर की जल्द शादी करने की खबरें सामने आ रही है, खबरों की माने तो बेहद जल्द यह दोनों अपने इस रिलेशनसिप को ऑफिसियल करने वाले हैं, दोनों ने हाल ही में एक वीडियो सॉन्ग की शूटिंग खत्म की है, खबरों की मानें तो दोनों इसी म्यूज़िक वीडियो के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म करने वाले हैं, इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये जल्दी ही रिलीज़ भी हो सकता है, और अब सोनाक्षी के फैंस को उनके रिलेशनसिप के अपडेट का बेसब्री से इंतजार है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version