अपने हास्य अभिनय से आप सभी का मनोरंजन करने वाले पन्नू गुंसाई की अपनी एक कला है जिस वजह से वे उत्तराखंड के लोगों की पसंद बने हुए थे, घर घर में पन्नू की पहचान है, दर्शकों द्वारा पन्नू की मजेदार कॉमेडी को काफी पसंद किया जाता, जिसकी बदौलत वे आज भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए जनाए है, पन्नू अपने अभिनय, कॉमेटी, वा डांस स्टाइल से तो आप लोगों का दिल जीत ही लेते हैं लेकिन इस बार पन्नू अपनी आवाज से सजे गीत को लेकर आए हैं, जी हां उनका नया गीत छैला बिलोरी (Chaila Bilori) रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा धनराज का नया गीत बिमला, वीडियो हो रहा वायरल।
छैला बिजोरी गीत में पन्नू गुसांई(Pannu Gusain) ने अपनी आवाज दी है, श्रवण भारद्वाज ने इसके लिरिक्स लिखे है, जिसे सागर सिलोड़ी और आखिल ने अपने संगीत से सजाया है, पन्नु के इस गीत को देखकर उनके फैंस बसी यही बोल रहे हैं कि एक्टिंग और सिगिंग भी सब एक नंबर है, वाकई में अगर आप इस गीत को सुनेंगे तब आपको आभास होगा की पन्नू सच में ग्रेट हैं.
यह भी पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड को लेकर इनसिक्योर हुई संजोली, जानिए क्यों इरिटेट हुए सुजीत।
वीडियो की बात करें तो इसमें उत्तराखंड के दो चर्चित कलाकार दिव्या नेगी(Divya Negi) और प्रशांत गगोडिया(Prashant Gagodiya) मुख्य किरदार में दिखे यह जोड़ी एक साथ काफी जबरदस्त नजर आ रही है, वीडियो में दिव्या उत्तराखंडी परिधान में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं प्रशांत के जमदार डांस ने सभी को वीडियो पूरा दिखने पर मजबूर किया, इन दिनों ठुमका गीत को लेकर सुर्खियों में बने प्रशांत ने आखिरकार सभी से माफी मांगी, अपने ठुमका गीत से भले ही उन्होंने दर्शकों को ठेस पहुंचाई हो लेकिन अपने इस गीत से प्रशांत ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़ें: दून में होगा देवभूमि लोक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, हिमाद्री फिल्म्स करेगा सम्मानित।
पन्नू की आवाज में आए इस गीत का फिल्मांकन युद्धवीर नेगी(Yuddhveer Negi) ने की है, जिसे डायरेक्ट सोनू चौहान ने किया है व संपादन गौरव भंडारी द्वारा किया गया है, और प्रोड्यूस सोनिया चौहान ने किया है, गीत को लेकर दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांद रहे हैं, इस गीत को आप SP FILMS के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें.