संकल्प बुरांस फिल्म्स यूट्यूब चैनल से नया गीत नखरी पिथेली रिलीज हो गया है, गीत में उत्तराखंड की फेमस अभिनेत्री आइशा सिद्दीकी द्वारा तैयार कॉन्सेप्ट को दर्शाया गया है, दर्शक लगातार गीत की तारीफ कर रहे है, हाल ही में रिलीज हुए इस गीत ने दो दिन में ही अच्छे खासे व्यूज कमा लिए हैं.
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल के नए गीत रंगीली बाना ने जीता सबका दिल, प्राची के लुक के कायल हुए दर्शक।
कहते है हर रिश्ते की बुनियाद एक दूसरे पर भरोसा होता है, अगर भरोसा नहीं तो रिश्ता शीशे की तरह चूर हो जाता है,लेकिन कई बार मात्र एक शक रिश्ते को खराब कर देता है, शक एक ऐसी लाइलाज बीमारी होती है, जो किसी भी रिश्ते की नींव को कमजोर कर सकती है, शक के कई कारण हो सकते हैं, रिलेशनशिप की बात करें तो अगर आपका साथी आपसे रूठा रूठा व्यवहार या उसका दिनभर फोन पर रहना भी कई बार शक के कटघरे में लाकर खड़ा कर देता है,संकल्प बुरांस फिल्म्स इसी कॉन्सेप्ट बेस नया गीत Nakhri Pitheli आप लोगों के लिए लेकर आया है, जिसमें एक कपल के बीच पनपे शक को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: दून में होगा देवभूमि लोक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, हिमाद्री फिल्म्स करेगा सम्मानित।
उत्तराखंड की विमल आवाज अमित खरे(Amit Kharre) और प्रसिद्ध अभिनेत्री आइशा सिद्दीकी(Aisha Siddiqui) के स्वर में आए इस गीत के लिरिक्स आइशा ने ही लिखे हैं, म्यूजिक R Nade ने दिया है, जिसमें रैप का धुंगार उदय सिंह रावत ने लगाया, गीत में दोनों गायकों की आवाज के मेल ने गीत की शोभा बढ़ाई, दोनों की आवाज को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है, दर्शकों द्वारा उनकी आवाज की जमकर तारीफ हो रही है, वही आपको बता दें कि इस जबरदस्त गीत का फिल्मांकन यश नोबी ने किया है, प्रोडक्शन की जिम्मेदारी यश फिल्म्स ने संभाली, वीडियो को डायरेक्शन और संपादन का कार्य विक्रांत मिश्रा ने किया व प्रोड्यूस हरीश गैरा द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाई गढ़वाली प्रेम कथा बिराणु पराण
वीडियो में संजोली सिंह के साथ सुजीत भारती मुख्य किरदार में नजर आए, इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद करते हैं, आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर साथ नजर आते हैं, कई लोग तो इन्हें कपल का नाम देते हैं, ऑफस्क्रीन तो लोग इनके बॉन्ड को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इनके इस गीत की बात करें इसमें यह दोनों एक दूसरे से काफी परेशान नजर आ रहे हैं, गीत में संजोली, सुजीत के हर समय फोन पर लगे रहने के कारण उस पे शक करने लगती है, जिससे सुजीत काफी इरिटेट होते दिखे, अब सुजीत किस तरह संजोली पर रियक्ट करते है इसके लिए आपको पूरा गीत देखना होगा, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद उठाए.
यहां देखे पूरा म्यूजिक वीडियो: