दून में होगा देवभूमि लोक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, हिमाद्री फिल्म्स करेगा सम्मानित।

0
दून में होगा देवभूमि लोक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, हिमाद्री फिल्म्स करेगा सम्मानित।
देहरादून में स्थित आई आर डी टी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड के खूबसूरत गीतों के लिए प्रसिद्ध हिमाद्री फिल्म्स के द्वारा देवभूमि लोक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार कार्यरत लोगों को सम्मान दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दर्शन फर्स्वाण का नया भजन जय बद्रीनाथ जी रिलीज, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक। 
6 अगस्त 2022 को देहरादून में स्थित आई आर डी टी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके हिमाद्री फिल्म्स(Himadri Films) द्वारा देवभूमि लोक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, दोपहर 2 बजे से यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जिसमें उत्तराखंड के उत्थान के लिए किसी भी क्षेत्र में नि: स्वार्थ भाव से अपना विशेष योगदान देने वाले लोगों को हिमाद्री फिल्म्स सम्मानित करेगा.
यह भी पढ़ें: ‘डांडा’ गीत में एक बार फिर साथ नजर आएगी नताशा और राकेश की जोड़ी, पोस्टर रिलीज। 
हिमाद्री फिल्म्स द्वारा इस बार लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रांगण में साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और अब देहरादून में उन्होनें सम्मनित कार्यक्रम रखा है, बिती श्याम हिमाद्री फिल्म्स ने अपने फेसबुक पेज से यह जानकारी साझा  की है, उनके इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं, एक अच्छा प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है,  उत्तराखंड में मौजूद  कई लोग ऐसे हैं जो बिना किसी स्वार्थ के देवभूमि के लिए तत्पर खड़े है, यहां की संस्कृति को बचाए रखने हेतु कई लोग कार्य कर रहे है, जिनमें में कई लोगों की पहचान समाज तक नहीं पहुंती और ऐसे में उन लोगों को सम्मान देने का कार्य वाकई में काबिले तारीफ है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version