फिल्म सिटी बनाने के फैसले को लेकर प्रदेश के फिल्मकारों ने की सीएम से मुलाकात की मांग।

0

उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाने के लिए राज्य में एक फिल्म सिटी बनाने का उत्तराखंड सरकार ने लिया फैसला, फैसले को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए उत्तराखँड के सभी निर्माता, निर्देशक, व कलाकारों ने सीएम से बातचीत करने की मांग की.

 यह भी देखें: यूट्यूब पर सुपरहिट हुई ‘कन्यादान’ अब तक लाखों दर्शकों ने देखी।

उत्तराखंड की फिल्म और संगीत जगत को लेकर कुछ खास रवैया ना रखनी वाली उत्तराखंड सरकार की आखिरकार इस इंडस्ट्री को लेकर अब आंख खुल गई है, जिसे देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाने के लिए राज्य में एक फिल्म सिटी बनाने का फैसला लिया है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने मंगलवार शाम को देहरादून (Dehradun) में सूचना विभाग की एक बैठक में इस संबंध में अधिकारियों से प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए भूमि का चयन करने को कहा.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देहरादून में रिलीज, सिनेमाघर में उमड़ी भीड़।

शूटिंग को लेकर उत्तराखंड, बॉलीवुड के डायरेक्टस की पहली पसंद रहा है, खूबसूरत लोकेशन से भरपूर उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं, लगातार यहां शूटिंग्स की शिलशिला जारी है, इस बात में कोई शक नहीं हैं कि शूटिंग के लिए उत्तराखंड बेस्ट डेस्टिनेशन रहा है, जिसको देखते हुए उत्तराखंड की सरकार का यह फैसला खूब कारगर शाबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: देहरादून में फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाउसफुल।

वहीं उत्तराखंड सरकार के इस फैसले को लेकर उत्तराखंड(Uttarakhand) के फिल्म निर्माता, निर्देशक, और कलाकारों ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि फिल्म नीति में संशोधन अथवा फिल्म सिटी के लिए स्थान चयन से पूर्व प्रदेश के फिल्मकारों से राय मशाविरा करें, इनकी इस बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि फिल्मसिटी के लिए देहरादून सर्वाधिक उपयुक्त है, देहरादून में 30कि.मी. की परधि के अंदर बनाई जाए, इस बैठक की खासियत यह रही कि  इस बैठक में पहली बार उत्तराखंड के  सभी वरिष्ठ फिल्म निर्माता, निर्देशक, वरिष्ठ कलाकारों ने एक मंच पर आकर फिल्म उद्योग को अधिक प्रभावी बनाने की चर्चा की, अपनी इस बैठक में सभी ने निर्णय लिया की इस मामले को लोकर सभी बेहद जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version