गढ़रतन नेगी दा के सॉन्ग बांद बिजोरा ने तोड़ा रिकॉर्ड

0
284
गढ़रतन नेगी दा के सॉन्ग बांद बिजोरा ने तोड़ा रिकॉर्ड

Pr film production द्वारा रिलीज किया गया और गढ़ रतन श्री नरेंद्र सिंह नेगी की मधुर आवाज में गाया बांद  बिजोरा सॉन्ग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है l

यह भी देखें इंदिरा गांधी बनीं कंगना रणौत

आपको बता दें कि उत्तराखंड के जाने माने गायक नरेंद्र सिंह नेगी  (narendra  singh negi )  का जून महीने में रिलीज हुआ बाँद बिजोरा गीत ने एक महीने एक अंदर ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा  पार कर लिया है l साथ ही यह जून माह में सबसे ज्यादा सुना जाने  वाला सॉन्ग है l नेगी दा के इस गीत को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा हैl

यह भी देखें धनराज की बेटी की उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री, सॉन्ग हो रहा वायरल।

वही सॉन्ग के like & comments  की बात करे तो 1.7 k  comments  song  पर दर्शोकों द्वारा किए गए है जिसमे नेगी दा के प्रंशसकों में गीत के प्रति प्यारा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है जबकि song पर मिले likes की बात करें तो 32 हजार से अधिक मिले है l वही रिलीजिंग के बाद से डिजिटल प्लेटफॉम की बात करें तो इंस्ट्राग्राम में सबसे  अधिक लोकप्रियता बटोरे जा रहा है और उत्तराखंड के साथ साथ बाहरी युवाओं में भी इस song पर 30 सेकंड का वीडियो बनाने का क्रेज देखने को मिल रहा  है l

यहाँ देखे पूरा वीडियो

http://https://youtu.be/wBF7eMSUlQc

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।