फ़िल्मी जगत में काफी कम समय में कामयाबी की बुलंदी हासिल करने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी का एक फोटो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l जिसमे कियारा रेड ब्राइडल लहंगा चोली में दुल्हन के रूप में नजर आ रही है जिसमे एक्टर्स काफी स्टनिंग लग रही हैं l रेड कलर के हैवी लहंगे में दुल्हन बनीं कियारा आडवाणी किसी अपसरा से कम नहीं लग रही है l
यह भी देखें : दुनिया के सामने आई भारती सिंह के बेटे की पहली झलक, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैंस।
आपको बता दें कि एक्टर्स कियारा आडवाणी(kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो की कहानी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, फिल्म के एक सीन में कियारा आडवाणी ब्राइडल लुक में बेहद सुन्दर नजर आ रही है l उनकी इस तस्वीर को देख कियारा के फैन्स उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे है l
यह भी देखे लंबे समय के बाद ऐश्वर्या राय फिल्मी दुनिया में करेंगी वापसी, इस फिल्म में आएंगी नजर।
सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट Eka Lakhani ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म जुग जुग जियो(jug jug jiyo) से कियारा के ब्राइडल लुक की तस्वीर शेयर की हैं l वही अपने ब्राइडल लुक में कियारा काफी सुर्ख़ियों बटौर रही है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।