दुनिया के सामने आई भारती सिंह के बेटे की पहली झलक, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैंस।

0
178
दुनिया के सामने आई भारती सिंह के बेटे की पहली झलक, क्यूटनेस देख फिदा हुए फैंस।

टीवी इंडस्ट्री की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अप्रैल के महीने में मां बनी जिसके बाद जहां भारती अपने नवजात बच्चे की तस्वीरें शेयर करती रही हैं, वहीं उन्होंने अब तक उनका चेहरा छिपा रखा है, लम्बे समय से फैन्स बड़ी बेसब्री के साथ भारती और हर्ष के बेटे की झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन दोनों ने बच्चे के चेहरे को हाइड रखा.

यह भी पढ़ें: ‘डार्लिंग्स’ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी आलिया भट्ट, ओटीटी वर्ल्ड में भी रखेंगी कदम।

जन्म देने के बाद से अपने बेबी के चेहरे को लोगों से हाइड करनी वाली भारती और हर्ष ने 11 जुलाई को एक वीडियो शेयर किया वीडियो के शुरूआत में भारती सिंह(Bharti Singh) कहती हैं कि हर्ष नहाने गया है, यार आज आप लोग गोला देख लोगे, मुझे बहुत मैसेज मिले थे, बहुत ताने भी मिले थे, लेकिन आज आखिरकार आप गोला को देख लेंगे,  वैसे तो बर्थडे के व्लॉग पर ही दिखा देना चाहिए था, लेकिन हम बाहर गए थे तो अच्छे से नहीं हो पाता। हर्ष और भारती का गोला है, ऐसे थोड़ी की चादर हटाया और चेहरा दिखा दिया, मैं तो बहुत एक्साइटिड हूं, वो सो रहा है अभी, तैयार कर देती हूं, क्योंकि आपको पहली बार दिखाना है तो हीरो लगना चाहिए न।’.

यह भी पढ़ें: ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022’ में कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर सजा ताज, जानिए उनकी पहचान।

वीडियों में भारती और हर्ष लिंबाचिया(Haarsh Limbachiyaa) के बेटे का फोटोशूट भी दिखाया गया है जिसमें वो काफी व्यूट लग रहा है, बच्चे के फेस रिवील के बाद उसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, फैंस लक्ष्य की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं, और लगातार कमेंट करने के साथ ढेरों बधाई और आशीर्वाद भी दे रहे हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।