झुकेगा नहीं साला का सामने आया पहाड़ी वर्जन, ओम तरोनी के आगे फीके पड़े अल्लू अर्जुन।

0
झुकेगा नहीं साला का सामने आया पहाड़ी वर्जन, ओम तरोनी के आगे फीके पड़े अल्लू अर्जुन।

PR FILMS PRODUCTION से मोस्ट अवेटेड सॉन्ग पहाड़ी पुष्पाराज झुकेगा नहीं साला आखिरकार रिलीज हो गया है, इस गीत के जारी टीजर ने सभी दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवे आसमान पर ला डाला जिसके बाद से ही लोग लगातार पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार करने लगे, और अब रिलीजिंग के बाद से इस गीत को दर्शकों से इतना प्यार मिला रहा है जिसकी कोई गिनती नहीं है.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का नया गीत नखरियाली रिलीज होते ही छाया, चंद घंटों में मिले इतने व्यूज

कहते है दिल में जज्बा होना चाहिए, उसके बाद सपने खुद बा खुद साकार होने लगते हैं, और यह कथन उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा राज टाइगर(राज टाइगर) पर एक दम सटीक बैठता है, राज टाइगर जिन्होंने अपनी हर परेशानियों को एक तरफ रखकर इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश रखी और उनके इसी जज्बें ने उनके सपनों को उड़ान दी जिसकी बदौलत आज वो खुद के दम पर इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं, उत्तराखँड को कई सुपरहिट गीत दे चुके राज के रैपिंग स्टाइल, गायिकी और उनकी रचना को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, वहीं उनके रिसेंट सॉन्ग पहाड़ी पुष्पाराज की बात करें तो जिस तरह से पुष्पाराज के अन्य वर्जनों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था उसी तरह राज के इस पहाड़ी वर्जन ने भी इंटरनेट पर आग लगा दी है.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देहरादून में रिलीज, सिनेमाघर में उमड़ी भीड़।

वीडियो की बात करें तो इसमें राज टाइगर के साथ ओम तरोनी(Om Taroni ) लीड रोल में नजर आए, सॉन्ग के अकॉडिंग ओम इस गीत में एक दम परफेक्ट च्वाइस शाबित हुए, उनके लुक को देखकर बोला जा सकता है कि यह गीत ओम तोरनी के नाम का ही था, राज की गायिकी और हर बार की तरह ओम के डांस ने सबका दिल जीत लिया, वहीं आपको बता दें इस गीत को गाने के साथ ही इसके लिरिक्स भी राज टाइगर ने लिखे हैं, जिसे संगीत अम्मु नेगी ने दिया है और मिक्सिंग और मास्टरिंग का कार्य Mausam Betz द्वारा संभाला गया.

यह भी पढ़ें: नोनी खासपट्टी की गीत हुआ रिलीज, नजर आई आइशा और उदय की जबरदस्त केमिस्ट्री।

इस गीत की कोरियोग्राफी सतीश आर्य ने की है, फिल्मांकन और संपादन महेश पाल ने किया, डायरेक्शन का कार्य राज टाइगर ने संभाला, व प्रोड्यूस प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट ने किया है, दर्शक लगातार राज टाइगर के इस गीत और ओम तरोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, गीत ने एक दिन में ही अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं.

यहां देखिए पूरा गीत: 

http://https://youtu.be/BuFQciYwxV4

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version