बीते कुछ महीनें उत्तराखँड फिल्म जगत के लिए अच्छे साबित हुए हैं, उत्तराखंड की फिल्में जिन्हें उत्तराखंड में रह रहे लोगों और यहां कि सरकारों से कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला, यहां कई फिल्में आई और गई पर लोगों के बीच अपनी ही बोली भाषा के प्रति रूझान ना होने के कारण वे फिल्में कुछ खास असर नहीं डाल पाई, लेकिन अब उत्तराखँड के लोगों की इस विचारधारा में बदलाव देखने को मिल रहा है, हाल ही में यहां कई फिल्में रिलीज हुई, जिन्हें देखने इतनी भीड़ जमा हुई, जिसकी कामना शायद किसी ने भी नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: मच अवेटेड गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार का ट्रेलर आउट, 8 जुलाई को होगी रिलीज।
अब उत्तराखंड के दर्शक अपनी बोली भाषा पर बनी फिल्मों को पसंद करने लगे हैं, जो उत्तराखँड फिल्म जगत के लिए बेहद अच्छी खबर है, इसके बाद कई फिल्में रिलीजिंग के कतार में हैं और इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार(THOKDAAR) रिलीज हो गई है, देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में इस फिल्म की पहली स्क्रीनिंग रखी गई, फिल्म को देखने भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंचे, और इसी के साथ थोकदार फिल्म का पहला दिन हाउसफुल रहा.
यह भी पढ़ें: जातिवाद पर आधारित गढ़वाली फिचर फिल्म कन्यादान डिजिटल प्लेटफार्म पर वायरल,देखें।
उत्तराखंड(UTTARAKHAND) में गिनी-चुनी फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इनकी खासियत यह रहती है कि यह फिल्में बेहद स्ट्रॉंग कॉन्सेप्ट के साथ रिलीज होती है, इनका मोटो लोगों तक एक मैसेज पहुंचना होता है पहाड़ की समस्याओं को उजागर करना होता है, वहीं थोकदार फिल्म के कॉन्सेप्ट में भी आपको बुराई पर अच्छाई की जीत का मैसेज दिया है, इसकी स्टोरी में गांव में थोकदार के माफिया राज, अमीर और गरीब के बीच जन्मी एक प्रेम कहानी, एक बेकसूर लड़की के दुखों की कहानी, एक विधवा औरत के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है, सिनेमाघर में मौजूद सभी लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की.
यह भी पढ़ें: राज टाइगर लेकर आ रहे हैं झुकेगा नहीं साला का पहाड़ी वर्जन, टीजर रिलीज।
थोकदार फिल्म में राजेश मालगुडी, रणवीर चौहान, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी, रोशन उपाध्याय, सुषमा ब्यास, इंदु भट्ट, राजेश, नवल सेमवाल, राजेन्द्र रावत, प्रदीप नैथानी, विकास कोटनाला, राजू नेगी, विनय चानना, अजय भारती, मनोहर सती, सोहन उनियाल और पुरशोरम जेठुरी अहम किरदार में नजर आए, वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता सुशीला रावत व ममता रावत है, निर्देशन का कार्यभार देबू रावत ने संभाला, वा प्रोड्यूस ममता रावत द्वारा किया गया है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।