राज टाइगर लेकर आ रहे हैं झुकेगा नहीं साला का पहाड़ी वर्जन, टीजर रिलीज।

0
राज टाइगर लेकर आ रहे हैं झुकेगा नहीं साला का पहाड़ी वर्जन, टीजर रिलीज।

जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों लोगों पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा का बुखार चढ़ा है, सोशल मीडिया पर फिल्म के सॉग्स और डायलॉग्स इतने वायरल हुए, हर किसी ने इसे रील पर रिक्रिएट किया. जिसके बाद पुष्पा फिल्म के सबसे फेमस डायलॉग पुष्पा झुकेगा नहीं साला के कई वर्जन आने लगे, जिन्होंने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचाया, फिर भला उत्तराखंडी क्यों पीछे रहते, इसी सोच के साथ अब राज टाइगर भी आप लोगों के बीच बेहद जल्द इसका पहाड़ी वर्जन लेकर आ रहे है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: नोनी खासपट्टी की गीत हुआ रिलीज, नजर आई आइशा और उदय की जबरदस्त केमिस्ट्री।

जी हां राज टाइगर बेहद जल्द आप लोगों को पहाड़ी पुष्पा राज से इंट्रडूस करवाने वाले हैं, उनका नया गीत पहाड़ी पुष्पाराज रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर पी.आर फिल्म्स प्रोडक्शन(PR FILMS PRODUCTION) से जारी कर दिया गया है, इससे पहले गीत का ऑफिसियल पोस्टर जारी किया गया था, जिसने दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाया, जिसके बाद से ही उनके फैंस इस गीत का बेस्रबी से इंतजार कर रहें हैं, इस गीत के लिरिक्स राज टाइगर(RAJ TIGER ) से लिखें हैं, जिसे संगीत अम्मु नेगी ने द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्य का नया गीत मधु रिलीज, लड़की के गेटअप में नजर आए अंकित रावत।

जारी टीजर में राज टाइगर और ओम तरोनी(OM TARONI )को मुख्य किरदार में दिखाया गया है, सॉन्ग के अकॉर्डिंग ओम की पर्सनैलिटी एक दम सटीक नजर आई, ओम तरोनी वैसे तो अपने जमदार अभिनय और डांस के लिए जाने ही जाते हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें उनके दबंग स्टाइल और उनकी मूंछों के लिए भी पसंद करते हैं, हर गीत में जान फूंक देने वाले ओम के कई गीत हिट रहे हैं, और अब देखना दिलचस्प होगा ओम, राज टाइगर के इस गीत को कितना आगे ले जाते हैं, यह गीत 10 जुलाई को आप लोगों के बीच होगा, फिलहाल आपको बस थोड़ा इंतजार करना होगा, वहीं बताते चले कि इस गीत में आपको सतीश आर्य की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, इसका फिल्मांकन एवं संपादन महेश पाल ने किया है, गीत लिखने औऱ स्टारिंग के साथ ही राज टाइगर द्वारा डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी संभाली गई, जिसे प्रोड्यूस प्रेम सिंह और राजेंद्र भट्ट ने किया है.

यहां देखिए गीत की एक झलक:

http://https://youtu.be/7x_Ykhnq0Wk

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version