डांडा गीत का टीजर रिलीज, एक बार फिर नताशा और राकेश धमाल मचाने को तैयार।

0
डांडा गीत का टीजर रिलीज, एक बार फिर नताशा और राकेश धमाल मचाने को तैयार।

उत्तराखंड की चर्चित अदाकारा नताशा शाह और अभिनेता राकेश जोशी की जोड़ी एक बार फिर आप लोगों का दिल जीतने आ रही है, मैं जां छू कमला गीत के बाद यह जोड़ी फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है, हिमाद्री फिल्म्स से उनका नया गीत डांडा जल्द रिलीज होने वाला है, जिसका ऑफिसियल टीजर जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘डांडा’ गीत में एक बार फिर साथ नजर आएगी नताशा और राकेश की जोड़ी, पोस्टर रिलीज।

डांडा गीत से नताशा शाह(Natasha shah) और राकेश जोशी(Rakesh Joshi) एक बार फिर आप लोगों के बीच धमाल मचाने को तैयार है, हिमाद्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इसका टीजर जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से ही दर्शकों को पूरा गीत का इंतजार है, टीजर में राकेश और नताशा को दंपत्ति की भूमिका में दिखाया गया है, जिनके बीच डांडा जाने को लेकर नोकझोंक होती नजर आ रही है, बेहरहाल टीजर से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गीत काफी अलग और मजेदार होने वाला है, बता दें गीत की रिलीजिंग 9 जुलाई को रखी गई है.

यह भी पढ़ें: नया गढ़वाली गीत ठुमका हुआ रिलीज, फायर लुक में नजर आई नताशा शाह।

डांडा(Danda) गीत में जगमोहन रावत चौंदकोटी के साथ निधि राणा ने अपनी आवाज दी है,  बलवंत रावत और जगमोहन रावत ने इसके लिरिक्स लिखें हैं, जिसे संगीत शैलेंद्र शैलू द्वारा दिया गया है, और रिदम सुभाष पांडे ने दिया है, गीत का फिल्मांकन का कार्य सुभम नेगी और गोविंद बिष्ट ने संभाला है, डायरेक्ट नवनीश रूहेला ने किया है, संपादन विकास खत्री ने किया है, वीडियो की कोरियोग्राफी उत्तराखंड के जाने माने कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी ने की है, इसी के साथ प्रोड्यूस नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया है.

यहां देखिए गीत की एक झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version