कुमाऊनी गीत तलघरा के बाद अब हिमाद्री फिल्म्स(Himadri Films) आप लोगों के बीच अपने नए गीत डांडा की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आ रहा है, जिसका पोस्टर हिमाद्री फिल्म्स ने अपने फेसबुक के ऑफिसियल पेज पर जारी कर दिया गया है, गीत में जगमोहन रावत चौंदकोटी के साथ निधि राणा की जुगलबंदी नजर आएगी, इसी के साथ बलवंत रावत और जगमोहन रावत की रचना आपको सुनने को मिलेगी, जिसे संगीत शैलेंद्र शैलू द्वारा दिया गया है, और रिदम सुभाष पांडे ने दिया है.
यह भी पढ़ें:देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।
पोस्टर के मुताबिक नताशा शाह और राकेश जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे यह जोड़ी इससे पहले मैं जां छू कमला गीत में साथ नजर आई, जो काफी हिट भी साबित हुई थी, और अब एक बार फिर यह जोड़ी डांडा गीत में नजर आने वाली हैं, देखना दिलचस्प होगा की दर्शकों द्वारा इन्हें इस बार कितना प्यार मिलता है, दोनों ही युवा कलाकार हैं लेकिन इनकी गिनती मंझे हुए कलाकारों में की जाती हैं, जहां नताशा अपने सुपर एनर्जी लेवल के डांस के लिए जानी जाती हैं, तो वहीं राकेश भी कुछ कम नहीं हैं उनके अभिनय को दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता है, तो कई बार वो अपने बेहतरीन डांस मूवस से पूरे गीत का क्रेडिट ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्य का पटियाला सूट गीत रिलीज, फैंस से मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस।
गीत का फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य सुभम नेगी और गोविंद बिष्ट ने संभाला है, डायरेक्ट नवनीश रूहेला ने किया है, व कोरियोग्राफी उत्तराखंड के जाने माने कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी द्वारा की गई है, इसी के साथ प्रोड्यूस नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा ने किया है, हिमाद्री फिल्म्स के पेज से इस गीत का पोस्टर जारी होने के बाद से ही दर्शकों के बीच पूरे वीडियो को लेकर उत्साह बना हुआ है, लेकिन फिलहाल आपको बस थोड़ा इंतजार करना होगा, बेहद जल्द गीत आप लोगों के बीच होगा.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें