उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य आप लोगों के लिए नया जबरदस्त गीत नाच मेरी सुरमा लेकर आए हैं, गीत को कालिंका फिल्म्स के बैनर तले जारी किया गया है, हर बार की तरह दर्शक धनराज के इस गीत को भी प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्य का नया गीत मधु रिलीज, लड़की के गेटअप में नजर आए अंकित रावत।
एक समय था जब हर शादी पार्टियों की रौनक धनराज शौर्य(Dhanraj Saurya) के गीतों से और चौंधिया जाती थी, हर जगह उनके गीतों का क्रेज था, हालांकि उनके गीतों की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है लेकिन अब धनराज बेहद सीमित गीतों में नजर आतें हैं, पर धनराज जब भी कोई गीत लेकर आते हैं तो दर्शकों द्वारा उसे भरपूर प्यार मिलता है, उनके आज ही रिलीज हुए गीत नाच मेरी सुरमा की बात करें तो इस गीत को रिलीजिंग के बाद से ही अच्छा रिस्पांस मिला रहा है.
यह भी पढ़ें: नहीं खत्म हो रहा इंदर आर्य के गीत ‘नजर ना लगो’ का क्रेज, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
नाच मेरी सुरमा(Nach Meri Surma) गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, गीत में धनराज की आवाज ने जहां पूरे गीत की काया बदली तो वहीं इसे सबल सिंह पंवार(Sabal Singh Panwar) ने अपने खूबसूरत शब्दों ने सजाया है, जिसे संगीत गौतम सुंदली ने दिया है,वीडियो में धनराज अपने गीत को आनंद लेते दिखे, वहीं बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, प्रोड्यूस नरेश बेलवाल और नवीन शाह, महेंद्र रमोला द्वारा किया गया है, धनराज शौर्य की आवाज के लाखों दीवाने हैं, उनकी गायिकी की अलग शैली, उन्हें अलग पहचान देती है, और यही वजह है कि उनके गीतों का इंतजार उनके फैंस को बेशुमार रहता है.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें