ओटीटी पर आनेवाली आलिया भट्ट की डार्क कॉमिडी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर रिलीज, फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आई आलिया ने बताई वजह.
यह भी पढ़ें: ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022’ में कर्नाटक की सिनी शेट्टी के सिर सजा ताज, जानिए उनकी पहचान।
बीते दिनों अपने प्रेगेंसीं की न्यूज देकर सबको खुश करने वाली आलिया भट्ट अपनी निजी जिंदगी को लेकर तो सुर्खियों में बनी ही रहती हैं लेकिन अपने प्रोफेशनल लाइफ में आलिया खबरों में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स(Darling’s) का टीजर जारी किया है, जिसके बाद से ही हर जगह इसके ही चर्चें हैं एक मिनट 30 सेकंड का ये टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, इसमें मेंढक और बिच्छू की कहानी के माध्यम से दर्शकों को रोमांचित करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: जय भानुशाली की बेटी तारा को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार में खौफ माहौल।
फिल्म में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के साथ शेफाली शाह रोशन मैथ्यू, विजय वर्मा लीड रोल में दिखे, बता दें कि यह फिल्म आलिया के साथ गौरी खान और गौरव वर्मा ने मिलकर बनाई है, इस फिल्म से आलिया निर्माता के रुप में भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जिसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: राजपाल के खिलाफ पुलिस ने भेजा नोटिस, 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का लगा आरोप।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर शेयर करते हुए बताया कि ‘यह केवल टीज है डार्लिंग्स।’ इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि यह नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को आ रही है,इसके अलावा आलिया जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।