पति को याद करते हुए छलका अंजलि रमोला का दर्द, गीत में यूं किया बंया।

0
पति को याद करते हुए छलका अंजलि रमोला का दर्द, गीत में यूं किया बंया।

उत्तराखंड से बड़ी संख्या में लोग शहरों, विदेशों की तरफ रोजगार की तलाश में अक्सर होटलों में पहुंचते हैं, जहां उन्हें अपने परिवार , गांव की बेहद याद तो आती है लेकिन पापी पेट के खातिर उन्हें घर से दूर जाना पड़ता है इसी दुख को अंजलि रमोला ने अपने नए गीत तेरी याद सतौंणी में बताने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्य का नया गीत मधु रिलीज, लड़की के गेटअप में नजर आए अंकित रावत। 

अंजलि रमोला अपने कई गीतों में इस दर्द को दिखाने की कोशिश कर चुकी हैं, उनके इस नए गीत तेरी याद सतौंणी भी इसी कॉन्सेप्ट बेस है जिसमें एक पत्नी, विदेश रह रहे अपने पति को बताती है कि वो उसे किस कदर याद करती है, जिसके जवाब में उसका पति कहता है कि इतनी दूर विदेश होटल की इस नौकरी में मैं अपने परिवार के अच्छे भविष्य व इस पापी पेट के खातिर आया हूं, लेकिन मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, दंपत्तियों के बीच हो रही इसी बातचीत को इस पूरे गीत में दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: मच अवेटेड गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार का ट्रेलर आउट, 8 जुलाई को होगी रिलीज।

तेरी याद सतौंणी(Teri Yaad Satoni) गीत को रूप चंद बरौली और अंजलि रमोला(Anjali Ramola) ने अपनी आवाज दी है, गाने के साथ इसके लिरिक्स भी रूप चंद बरौली ने लिखे हैं, जिसे संगीत दीवान सिंह पंवार द्वारा दिया गया है,यमुनोत्री फिल्म्स से इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें दोनों गायक गीत को आनंद ले रहे हैं, गीत का फिल्माकंन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है, व प्रोड्यूस प्रकाश गुसाईं और सुरेश प्रसाद द्वारा किया गया है.

यहां देखिए पूरा गीत:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version