इंदर आर्य का नया गीत मधु रिलीज, लड़की के गेटअप में नजर आए अंकित रावत।

0
इंदर आर्य का नया गीत मधु रिलीज, लड़की के गेटअप में नजर आए अंकित रावत।

कुमाऊ के सुप्रसिद्ध गायक इंदर आर्य आपने नए गीत मधु की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए हैं, गीत को इंदर आर्य के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसमें अंकित रावत लड़की के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नहीं खत्म हो रहा इंदर आर्य के गीत ‘नजर ना लगो’ का क्रेज, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

लगातार बैक टू बैक सुपरहिट गीत देने वाले इंदर आर्य(Inder Arya) की गीतों की डिमांड और लोकप्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है, दर्शकों के बीच उनके गीतों का इतना क्रेज है कि रिलीज होते ही उनके गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं, और अब उनके इसी ट्रेडिंग सॉन्ग लिस्ट में उनका एक और नया गीत शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें: मच अवेटेड गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार का ट्रेलर आउट, 8 जुलाई को होगी रिलीज।

इंदर आर्य का नया गीत मधु(Madhu) रिलीज होने के बाद से ही खूब वाह वाही बटोर रहा है, इंदर की गायिकी ने जहां गीत को सवांरा तो वहीं गीत में मौजूद स्टार कास्ट ने अपने अभिनय से दर्शकों का समा बांधे रखा, वीडियों में अंकित रावत, शिवांक्षा चंद के साथ हर्षू बिष्ट, लक्ष्मी आर्य लीड रोल में नजर आए, वीडियों में जो सबसे आकर्षित लगा, वो है अंकित रावत का लड़की के रुप में गेटअप जो काफी माजेदार लग रहा है, अंकित रावत उत्तराखंड के ऐसे कलाकार हैं जो हर किरदार में एक दम  फिट बैठते हैं, अपने डिफरेंट लुक से अंकित कई बार पूरे गीत का श्रेय ले जाते हैं, और ऐसा ही कुछ इस गीत में भी हुआ.

यह भी पढ़ें: प्रीतम भरतवाण का नया श्रृंगार जागर राजक्युंलि हुआ रिलीज, रचना की जमकर हो रही तारीफ।

वहीं बता दें कि इस गीत में जहां इंदर आर्य ने अपनी आवाज से जान फूंकी, तो वहीं चंदन लाल से इसी अपने खूबसूरत लेखनी से सजाया है, मिक्सिंग और मास्टिंग का कार्यभार रोहित भंडारी द्वारा संभाला गया है, इसका फिल्माकंन बिट्टू फोटोग्राफी ने किया है और प्रोड्यूस इंदर आर्य ने किया है, पहले दिन ही गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला रहा है, यूट्यूब पर इस गीत ने अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं.

यहां देखिए पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version