टेलीविजन के चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन की शुरुआत हो गई है हमेशा से दर्शकों की पसंद बने इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि उसमें दर्शकों को टेली जगत से जुड़े कलाकारों की एक अलग साइड देखने को मिलती है, जिसे वे खूब इंजॉय करते हैं.
यह भी पढ़ें: जय भानुशाली की बेटी तारा को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार में खौफ माहौल।
खतरों के खिलाड़ी(Khatron Ke Khiladi) शो में टेलीविजन जगत के कई कलाकार भाग लेते हैं, बता दें कि इस सीजन में कुल 14 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं, इनमें रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, सृति झा, निशांत भट्ट, फैजल शेख, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, एरिका पैकर्ड, चेतना पांडे, कनिका मान, अनेरी वजानी और राजीव अदातिया शामिल हैं, इस को रोहित सेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं, इस सीजन की टैगलाइन ‘बचके कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आएगा’ रखा गया है, इसका मतलब यही है कि स्टंट के दौरान खिलाड़ियों को कई डेंजरस खतरों का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: राजपाल के खिलाफ पुलिस ने भेजा नोटिस, 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का लगा आरोप।
यह रियलिटी शो कलर्स टीवी(Colours Tv) पर हर हफ्ते शानिवार और इतवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा, इन दिनों शो से जुड़े कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखें होंगे, शूटिंग के बीच यह सितारे ढेर सारी मस्ती भी करते हैं जिसके वीडियोज लगातार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं, इस बार टीवी जगत की बहुओं को एक साथ एक शो में देखा जाएगा, वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले दिनों कंगना के शो लॉअप(Lockup) के विनर रहे मुनव्वर फारूखी की भी पहले शो में हिस्सा लेने की बात सामने आ रही थी लेकिन बाद में मुनव्वर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वे इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, खतरों के खिलाड़ी शो में उनकी एंट्री को लेकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे, लेकिन अब ये सुनकर उनके फैंस मायूस हो गए हैं.
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।