उत्तराखँड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार धनानंद धन्ना भाई के पुत्र प्रशांत गगोडिया का शादी का वीडियो इन दिनों हिलीवुड जगत में सुर्खियों का विषय बना हुआ है, जिसमें प्रशांत दूल्ह के रुप में नजर आए, उनकी शादी में उत्तराखँड के कई कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिसमें वे प्रशांत की शादी के फंक्शन में खूब इंजॉय करते दिखे.
यह भी पढ़ें: नहीं खत्म हो रहा इंदर आर्य के गीत ‘नजर ना लगो’ का क्रेज, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।
प्रशांत गगोडिया की गिनती उत्तराखंड(Uttarakhand) के जाने माने कलाकारों में होती है, सुरमा सरेला, सुरमा घसीला, बिन्दा जैसे कई उत्तराखँडी गीतों में उन्होनें अपने बेहतरीन अभिनय कला से दर्शकों का दिल जीता है, अपने गीतों से सुर्खियां बटोरने वाले प्रशांत एक बार फिर सुर्खी में बने हुए हैं, इन दिनों उनके शादी का वीडियो दर्शकों के बीच खूब वायरल हो रहा है, दअसल उनका नया गीत नाचा छमा छम(Nacha Chamma Cham) रिलीज हुआ है जिसमें उन्हें दूल्हे की भूमिका में दिखाया गया है, उनके साथ वीडियों में पन्नु गुसाईं, नताशा शाह समेत कई उत्तराखंडी कलाकार बरातियों के किरदार में नजर आए.
यह भी पढ़ें: मच अवेटेड गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार का ट्रेलर आउट, 8 जुलाई को होगी रिलीज।
वीडियो को देख आप भी धोखा खा सकते हैं कि यह असल में प्रशांत गगोडिया(Prashant Gagodiya) की शादी का वीडियो है, कई मंजे हुए कलाकारों का साथ होना, और वीडियो के जबरदस्त फिल्माकंन को देख इस बात का अंदाजा बिलकुल भी नहीं लगाया जा सकता है, वहीं आपको बता दें इस गीत को उत्तराखंडी गायिका संगीता सेमवाल(Sangeeta Semwal) ने अपने स्वरों से सजाया है, इसी के साथ इसके लिरिक्स भी उन्हीं के द्वारा लिखे गए हैं, और संगीत रनजीत सिंह द्वारा दिया गया है, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल ने किया है वा प्रोड्यूस रजनी सेमवाल वा स्पर्श सेमवाल द्वारा किया गया है.
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के लिए हिलीवुड न्यूज को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें ।