इन दिनों सोशल मीडिया पर कुमाऊनी गायक इंदर आर्य के गीतों की हाम है, आज उनके गानों को इतना पसंद किया जाता है कि हर पार्टी को उनकी गीतों के बिना अधूरा माना जाता है, इंदर इंडस्ट्री को कई सुपरहिटगीत दे चुके हैं, उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत नजर न लगो(Nazar Na Lago) की बात करें तो इस गीत ने इन दिनों इंस्ट्राग्राम पर आग लगा रखी है, रिलीजिंग के बाद से ही यह गीत लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है.
यह भी पढे़ं: किशन महिपाल का नया लोकगीत सरूली बसंता रिलीज, कमेंट बॉक्स में तारीफों की बौछार।
इंदर आर्य की आवाज में आए गीत नजर न लगो को रिलीज हुए भले ही एक महीना हो चला है लेकिन दर्शकों के बीच इस गीत का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गीत राज कर रहा है, और यही वजह है कि यह गीत यूट्यूब पर 1मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरने में कामयाब हो गया है, वहीं बता दें इस गीत के खूबसूरत लिरिक्स बालम बगड्वाल ने लिखे हैं, जिसे संगीत किशन महिपाल ने दिया है वा मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य असीम मंगोली द्वारा संभाला गया है, वीडियो का जबरदस्त फिल्मांकन बिट्टू फोटोग्राफी द्वारा किया गया व कोरियोग्राफी हरषु बिष्ट ने की है.
यह भी पढ़ें: प्रीतम भरतवाण का नया श्रृंगार जागर राजक्युंलि हुआ रिलीज, रचना की जमकर हो रही तारीफ।
गीत में इंदर आर्य(Inder Arya) की गायिकी के साथ एक और चीज खास नजर आई वो है अंकित की एक्टिंग, अंकित रावत(Ankit Rawat) उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं जिन्हें आप हर किरदार में पसंद कर लेंगे, क्योंकि वे अपने हर किरदार को बहुत ही खूबसूरती ने निभाते हैं और ऐसा ही इस गीत में भी नजर आया वहीं इस गीत में अंकित के साथ शिवांक्षा चंद(SHIVANKSHA CHAND) ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को वीडियो आखिरी तक देखने पर मजबूर किया.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के लिए हिलीवुड न्यूज को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें ।