देवभूमि में कुछ समय से उत्तराखंडी फिल्मों को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है, अब, जब कभी उत्तराखंडी फिल्म लगती है तो दर्शक भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचते हैं, कई फिल्मों के शो तो हाउसफुल भी रहे हैं, जबकि पहले की बात करें तो उत्तराखंडी फिल्मों की कोई अच्छी स्थिति नहीं होती थी, लोग फिल्म को लेकर इच्छुक नहीं रहते थे, और यही वजह हे यहां बेहद कम लोग ही फिल्में बनाने का रिस्क लेते थे.
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल का नया लोकगीत सरूली बसंता रिलीज, कमेंट बॉक्स में तारीफों की बौछार।
कुछ ही महिनों में कई उत्तराखंडी फिल्में रिलीज हुई, जिन्हें देखने जिस कदर भीड़ सिनेमाघर पहुंची थी उससे ये साफ हो गया कि उत्तराखंडी दर्शक अपनी भाषा में बनी फिल्मों को देखना पसंद करने लगे हैं, पिछले दिनों फिल्म खैरी का दिन जब सिनेमाघरों में लगी तो फिल्म को देखने के खातिर भारी संख्या में सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, इसी कड़ी में अब नई गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार भी जल्द ही आप लोगों के बीत दस्तक देने वाली है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।
गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार(Thokdaar) 8 जुलाई को आप लोगों के बीच होगी, देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स में यह रिलीज होगी, उससे पहले इस फिल्म का पोस्टर, गीत और ट्रेलर को जारी कर दिया गया है,हरिद्वार बाइपास स्थित संस्कृति विभाग के संस्कृति भवन के स्व.जीत सिह नेगी, आडिटोरियम में मुख्य अतिथि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, डॉ प्रीतम भरतवाण के द्वारा फिल्म का पोस्टर, व ट्रेलर रिलीज किया गया.
यह भी पढ़ें: देखिए सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग पापा की परी गीत का मजेदार गढ़वाली वर्जन।
थोकदार फिल्म के निर्माता सुशीला रावत व ममता रावत है, निर्देशन का कार्यभार देबू रावत ने संभाला, वा प्रोड्यूस ममता रावत द्वारा किया गया है, फिल्म में कई नामी कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं, राजेश मालगुड़ी, पन्नू गुसाईं, शिवानी भंडारी, रणवीर चौहान, शालिनी सुंद्रियाल मुख्य किरदार में नजर आएंगे, फिल्म के कॉसेप्ट में गांव में थोकदार माफिया के राज, से लेकर अमीर और गरीब के बीच जन्मी एक प्रेम कहानी, एक बेकसूर लड़की के दुखों की कहानी, एक विधवा औरत के संघर्ष की कहानी वा बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाया गया है, ट्रेलर रिलिजिंग के बाद से ही लगातार लोग पूरी फिल्म को देखने की इच्छा जता रहे हैं.
थोकदार फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े रहने के लिए हिलीवुड न्यूज को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें ।