काजोल और सूर्या को मिला ऑस्कर कमेटी से न्योता, अजय देवगन ने किया रिएक्ट।

0
177
काजोल और सूर्या को मिला ऑस्कर कमेटी से न्योता, अजय देवगन ने किया रिएक्ट।

बॉलीवुड जगत समेत साउथ सिनेमा से बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है, साउथ के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार और बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री काजोल इस बार ऑस्कर कमेटी का हिस्सा बनने जा रहे हैं, इसके अलावा फिल्म निर्माता सुष्मित घोष, रिंटू थॉमस, रीमा कागती का नाम भी शामिल है.

 

यह भी पढ़ें: उमंग 2022 में उर्वशी रौतेला ने किया भरतनाट्यम डांस, एकटक देखते रहे लोग।

एक कलाकार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड(OscarAward) में नॉमिनेटड होना ही अपने आप में एक बेहद बड़ी अचीवमेंट होती है, सूर्या और काजोल देवगन(kajol devgan) को गेस्ट लिस्ट में जगह मिली है, जिसको लेकर अजय देवगन ने भी काजोल को ट्विट कर बधाई दी है,वहीं बता दें मंगलवार को ऑस्कर ने द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने इस साल की अपनी गेस्ट लिस्ट जारी की, जिसमें इन्हें कमेटी में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है बता दें कि अकादमी ने इस साल कुल 397 लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारतीय सिनेमा से 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भूल भुलैया के निर्माता ने कार्तिक को गिफ्ट की लग्जरी कार, भारत में नहीं है किसी के पास।

भारतीय फिल्म जगत से, ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान और अली अफजल के अलावा निर्माता आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, एकता कपूर और शोभा कपूर पहले ही अकादमी के सदस्य हैं, अकादमी के अनुसार, आमंत्रितों में से 15 विजेताओं सहित 71 व्यक्ति ऑस्कर के लिए नामित किए गए लोग हैं.

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।