एक सीन को लेकर वरुण और कियारा के बीच हुई लड़ाई, जानिए क्या रही वजह।

0
154
एक सीन को लेकर वरुण और कियारा के बीच हुई लड़ाई , जानिए क्या रही वजह।

वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग-जुग जियो रिलीज होने के बाद से ही अच्छी-खासी कमाई कर रही है,दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं, इसी बीच वरुण ने फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बात बताई जिसे सुन हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें: फुल कॉमेडी, इमोशन और फैमिली ड्रामा से भरपूर अक्षय की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज।

वरुण धवन और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) की फिल्म जुग-जुग जियो इन दिनों खबरों में बनी हुई है, रिलीजिंग के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों की पसंद बनी हुई है, लेकिन इसके अलावा वरुण के दिए बयान पर भी यह फिल्म सुर्खियां बटोर रही है, दअसल वरुण धवन(Varun Dhawan) ने बताया कि एक सीन को लेकर उनका कियारा के साथ  बयंकर झगड़ा हुआ, हालांकि उस सीन को आप लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन किसी को यह सच्चाई नहीं पता कि इस उस सीन को लेकर हमारे बीच कई बार बहुत झगड़ा हुआ.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी पर दिया बड़ा अपडेट, जानकर आपको होगी हैरानी।

वरुण ने बताया की ” मेरे और कियारा के बीच एक सीन को शूट करने से पहले 2 से 3 बार झगड़ा हुआ, क्योंकि हम सीन पर डिस्कशन कर रहे थे और वह कह रही थी, ‘मैं यह बोलूंगी’ और मैं कह रहा था कि यह मेरा नज़रिया नहीं है, मुझे अपने परिवार के लिए कमाना है, क्योंकि मुझे यही सिखाया गया है, उसने मुझसे कहा, ‘नहीं, तुम शौवेनिस्ट (कट्टरवादी) हो’ मैं शौवेनिस्ट कैसे हुआ, आपके भाई और पिता भी तो इसी तरह सोचते हैं,  फिर मैं क्यों शौवेनिस्ट हूं? मेरा मानना है कि मुझे अपने परिवार के लिए कमाने की जरूरत है, यही मैंने अपने पैरेंट्स से बचपन में सीखा है।”

यह भी पढ़ें: भूल भुलैया के निर्माता ने कार्तिक को गिफ्ट की लग्जरी कार, भारत में नहीं है किसी के पास।

बेहरहाल पर्दे के पीछे इनकी कितनी भी अनबन हुई हो लेकिन ऑन कैमरा इस जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं बता दें यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही अच्छी कमाई कर रही है, इस फिल्म में वरुण, कियारा के अलावा अनिल कपूर व नीतू कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली मुख्य किरदार में दिखे, जिन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता.

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।