उत्तराखँड के नामी गायक किशन महिपाल की आवाज में नया लोकगीत सरूली –बसंता आज रिलीज हो गया है, गीत को किशन महिपाल ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है, दर्शकों द्वारा किशन की इस रचना की जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: प्रीतम भरतवाण का नया श्रृंगार जागर राजक्युंलि हुआ रिलीज, रचना की जमकर हो रही तारीफ।
उत्तराखँड में इन दिनों डीजे गीतों का चलन है, जिस बीच हम उत्तराखँडियों ने कहीं न कहीं अपने लोकगीतों से दूरी बना ली है, हर निर्माता भी अपने गीतों की लोकप्रियता के खातिर उन्हें डीजे पैटर्न में पिरो देते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में आज भी कई गायक ऐसें हैं जो लोकगीतों को बढ़ावा देते हैं, वा उनसे सभी को जोड़े रखने का प्रयास भी, उन्हीं में से एक हैं किशन महिपाल (Kishan Mahipal) जो समय-समय पर दर्शकों के बीच लोकगीतों की प्रस्तुति लेकर आते हैं, जिससे दर्शक लोकगीतों से भी जुड़े रहें.
यह भी पढ़ें: देवभूमि में बेरोजगारी के दर्द को छलकाता अंजलि रमोला का नया गीत, आप भी देखिए।
सरूली बसंता(Saruli Basanta) गीत की बात करें तो इसके शुरूआत में ही गीत से जुड़ी कुछ खास बातों तो बताया गया है, जिसमें लिखा है कि यह लोकगीत उत्तराखंडी लोकगीतों के रिर्सच के दौरान दीपक शर्मा के सहयोग से विकास नगर(घाट) चमोली के दूरस्थ गांव लुन्तरा पाख की एक महिला श्रीमती गोदाम्बरी देवी के मुख से सुना गया, उन्हें एक दो लाईन के अलावा बाकी याद नहीं था, जिस कारण आगे की लाईनें व अन्तरो कों स्वरचित किया गया है, इस गीत का लक्ष्य लुप्त होते लोकगीतों को पहचान दिलाना और उन्हें जीवित रखना है.
यह भी पढ़ें: देखिए सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग पापा की परी गीत का मजेदार गढ़वाली वर्जन।
इस गीत को किशन महिपाल और मीना राणा ने अपने स्वरों से सजाया है, इसकी रिदम महेश चंद ने तैयार की है, गीत का खूबसूरत फिल्माकंन किशन महिपाल, विकास कोटनाला, भरत शाह द्वारा किया गया है, वीडियो में मौजूद स्टार कास्ट में प्राची पंवार, मांसी शर्मा के साथ भगवत मनराल नजर आए, सभी कलाकारों द्वारा बेहतरीन अभिनय किया गया है, किशन महिपाल द्वारा इन लोकगीतों को जीवित रखने के लिए लगातार प्रयास रहता है, उनकी इस कोशिश की सभी ने सराहना की है, गीत को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।