भूल भुलैया फिल्म से कार्तिक को हुआ तगड़ा फायदा, फिल्म हिट पर फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक को जो इनाम दिया, जिसे देख आज हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें: Brahmastra Trailer Release: जबरदस्त VFX से तैयार ये फिल्म हॉलीवुड को देगी टक्कर।
बोलते है ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है, और ऐसा ही कुछ हो रहा है भूल भुलैया 2 के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ, भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiya 2) फिल्म रिलीज होने के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, फुल हॉरर बेस इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है, भुल भुलैया के पहले पार्ट को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था, और अब इसका दूसरा पार्ट भी इस सफलता को कायम रखने में बरकरार रहा है.
यह भी पढ़ें: फुल कॉमेडी, इमोशन और फैमिली ड्रामा से भरपूर अक्षय की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज।
फिल्म में पहले अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan)को कास्ट करने पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई लेकिन खुद कार्तिक ने भी नहीं सोचा होगा कि यह फिल्म इस कदर सुपर-डुपर रहेगी, और उनको उसकी सफलता का इतना बड़ा फल भी मिलेगा, दअसल फिल्म के सक्सेस होने के बाद फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक को भारत की सबसे मंहगी स्पोर्ट्स कार मैकलॉरेन जीटी (McLaren GT) तोहफे में दी है, जिसको देख हर किसी की आंखे फटी रहे गई, और जिसके बाद से कार्तिक का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यह भी पढ़ें: Shabaash Mithu Trailer Out: तापसी पन्नू के किरदार ने जीता दिल, भावुक हुए लोग।
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और इसी के साथ अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा की चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई, मेहनत का फल मीठा होता है सुना था, इतना बड़ा होगा नहीं पता था, कार्तिक को मिले इस तोहफे को देख हर कोई हैरान हैं उनकी इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड के सितारे अपना सौकिंग रियक्शन दे रहे हैं.
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।