अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में गीत से तो आप सभी लोग वाकिफ होंगे ही, बीते दिनों सोशल मीडिया पर जिस गीत ने तहलका मचा रखा था, उसी तरह अब अंजलि रमोला का नया गीत विदेश आयुं जहाज मा रिलीज हुआ है, नमस्ते फिल्म्स से इस गीत को जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: देखिए सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग पापा की परी गीत का मजेदार गढ़वाली वर्जन।
उत्तराखंडी गायिका अंजलि रमोला(Anjali Ramola) जो समय समय पर समाजिक मुद्दों पर गीतों की रचना करती हैं, फिर चाहे वो पहाड़ का दर्द पलायन वो या फिर बेरोजगारी जैसे कई ऐसे मुद्दों को अपने गीत के द्वारा समाज को दिखाती हैं, उनके रिलीज हुए नए गीत अंग्रेज आयुं जहाज मा की बात करें तो इसमें उन्होंने अपनी घर से दूर चंद पैंसे की खातिर जो लोग शहरों या विदेशों में रहते हैं, गांवों को देखा जाए तो वहां अभी तक लोग अभी अच्छी नौकरी, आमदनी के लिए शहरों की ओर जाने लगते हैं, जहां उन्हें अपने गांव और परिवार की बेहद याद आती है,औऱ इसी पीड़ा को अंजलि ने अपने गीत में दिखाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें:सूर्यपाल के नए गीत ने रिलीज होते ही जीता हर पहाड़ी का दिल, यहां देखें पूरा वीडियो।
नमस्ते फिल्म्स से इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें अंजलि रमोला के साथ उत्तम पाल( Uttam Pal) ने अपने स्वर दिए हैं, गीत को गाने के साथ ही इसके लीरिक्स भी उत्तम पाल द्वारा लिखे गए हैं, वीडियो में दोनों गायक अपने गीत का आनंद लेते नजर आए, वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन राहुल कठैत ने किया है, वा प्रोड्यूस सिंपल जी और प्रकाश गुसांई द्वारा किया गया है, गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लगातार दर्शक उत्तम की इस रचना की तारीफ कर रहें हैं.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।