अनिशा रांगड़ और केशर पंवार का नया गीत पापा की परी सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड, रिलीज होने के बाद ही इस गीत ने यूट्यूब पर अच्छे-खासे व्यूज बटोर लिए हैं, आगे जानिए ऐसा क्या है इस गीत में खास.
यह भी पढ़ें: अजय और नताशा की जोड़ी ने एक बार फिर लूटी वाहवाही, दर्शक बोले बहुत सुंदर ।
‘पापा की परी‘ जिस पर आप लोगों ने कई मजेदार मीम्स भी देखें होंगे, पापा की परी सोशल मीडिया पर इस कदर ट्रेंड हुआ की उसकी बाद लगातार कई भाषाओं में इस पर गीत आने लगे, हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, जैसी कई भाषा में इस पर गीत आए, फिर भला उत्तराखंडी क्यों पीछे रहते, इसी को देखते हुए अब अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की जोड़ी में नया गीत पापा की परी रिलीज हुआ, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सूर्यपाल के नए गीत ने रिलीज होते ही जीता हर पहाड़ी का दिल, यहां देखें पूरा वीडियो।
इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें अनिशा और केशर पंवार गीत का खूब आनंद ले रहे हैं, और आनंद लें भी क्यों ना, यूं ही थोड़ी, पापा की परी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, बता दें पापा की परी(Papa ki pari)बेस इस मजेदार गढ़वाली गीत की रचना केशर पंवार ने की है, इसे संगीत शैलेंद्र शैलू ने दिया है, अनिशा और केशर पंवार की आवाज आप कई उत्तराखंडी गीतों में सुन चुकें होंगे, इनकी जोड़ी में आए गीतों को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जाता है, और अब उनका य़ह गीत में रिलीज होते ही दर्शकों की जुबान पर छड़ गया है, इसी के साथ यूट्यूब पर भी इस गीत ने कम समय में अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं.
यहां देखिए पूरा गीत:
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।