अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, टॉयलेट फिल्म के बाद भूमि पेडनेकर और अक्षय एक बार फिर साथ नजर आने वालें हैं, रक्षा बंधन फिल्म भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते पर है, जिसमें फुल ड्रामा और इमोशन भी दिखाया गया है, इसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है.
Jahan parivaar ka pyaar hota hai, wahan har rukaavat ka samadhaan bhi hota hai! ✨#RakshaBandhanTrailer is out, watch now. https://t.co/QBn8GVwhzs#ReturnToFeelings#RakshaBandhan11August
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 21, 2022
यह भी पढ़ें: Shabaash Mithu Trailer Out: तापसी पन्नू के किरदार ने जीता दिल, भावुक हुए लोग।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, अक्षय कुमार अपनी बीती फिल्मों से कुछ खास असर तो नहीं डाल पाए थे, लेकिन अब अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म रक्षाबंधन(Raksha Bandhan)से बेहद उम्मीद लगाई हुई है, फैमिली इमोशन यह पूरी फिल्म है, जिसमें आपको कुछ नयापन, हंसी मजाक, इमोशन ड्रामा के साथ एक मैसेज देने की भी कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें: Mrs India World 2022: कई हसीनाओं को पीछे छोड़ सरगम कौशल के सर सजा ताज।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय जिनकी चार बहनें हैं जिन पर वो जान छिड़कते हैं, 2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखा जा सकता है कि अपनी बहनों की शादी और दहेज के लिए अक्षय किस तरह पैसे जोड़ते हैं, फिल्म में अक्षय का एक मात्र सपना है कि वह अपने बहनों की शादी कर अपनी मां से किया हुआ वादा पूरा कर सके, हालांकि, ट्रेलर में भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार की खूबसूरत केमिस्ट्री भी देखने को मिली है, ट्रेलर की शुरुआत भी इन्हीं दोनों के साथ होती है, अक्षय की ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें भाई-बहन के रिश्ते का अटूट प्यार, दोस्ती सब कुछ देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Brahmastra Trailer Release: जबरदस्त VFX से तैयार ये फिल्म हॉलीवुड को देगी टक्कर।
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।