नताशा शाह और अजय सोलंकी की जोड़ी जब भी किसी गीत में साथ नजर आती हैं तो धमाल मचा देती है, दोनों की गिनती उत्तराखँड के जाने-माने कलाकारों में होती है, हर गीत में अपने अभिनय से चार चांद लगाने वाली इस जोड़ी ने एक बार फिर आप लोगों का दिल जीतने के लिए, अपने नए गीत के साथ एंट्री कर ली है.
यह भी पढ़ें: बाल विवाह के दर्द को बयां करता करिश्मा का नया गीत रिलीज, समाज को दिखाया आईना।
अजय सोलंकी (Ajay solanki)और नताशा की जोड़ी में इससे पहले आए हर गीत को आप लोगों का भरपूर प्यार मिला, दोनों कलाकारों ने हर गीत में अपने अपने किरदारों से आपका मनोरंजन किया है, और एक बार फिर आप लोगों के बीच अपने नए गीत तेरा घुंघरू सुनी(Tera Ghunguru Suni) के साथ धमाल मचाने को तैयार है, एक गीत को अच्छा बनाने की जितनी बड़ी भूमिका उसमें मौजूद कलाकारों की रहती है तो उस गीत को गाने वाले गायक को भी इसका पूरा – पूरा श्रेय जाता है, वैंसे ही इस गीत की बात करें तो कलाकारों के साथ-साथ संजय भंडारी और मीना राणा की गायिकी ने भी इसको बूस्ट करने का काम किया,दोनों की लाजवाब गायकी ने सबका दिल जीता.
यह भी पढ़ें: देहरादून में फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाउसफुल।
इस गीत को उत्तराखँड के बेड़ा गीत की तरह दर्शाया गया है, बेड़ा गायन शैली बहुत पुराना गढ़वाली लोकगीत है, जिसे इस गीत में मॉडर्न टच दिया गया है, वहीं वीडियों की बात करें तो इसमें नताशा शाह(Natasha shah) ने अपने लुक से दर्शकों को प्रभावित किया तो वही अजय ने भी अपने अभिनय से समा बांधे रखा, ओवरऑल गीत को दर्शक पसंद कर रहे हैं, वहीं बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन नवी बर्थवाल ने किया है, निर्देशन सेैंडी गुसाईं ने किया है व प्रोड्यूस स्वाति नेगी और अनिल नेगी द्वारा किया गया है.अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए और गीत का आनंद लें.
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।