संजू सिलोड़ी ने फोटो वायरल करने को लेकर युवती को किया ब्लैकमेल, वीडियो वायरल।

0
707
संजू सिलोड़ी ने फोटो वायरल करने को लेकर युवती को किया ब्लैकमेल, वीडियो वायरल।

संजू सिलोड़ी जिन्हें उत्तराखंड का बेहद ही चर्चित अभिनेता माना जाता है, उनके जबरदस्त अभिनय और एनरजेटिक डांस ने उत्तराखँड के दर्शकों का दिल जीता है, कई सुपरहिट गीतों में संजू नजर आए, गीतों में बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर संजू सुर्खियों में बने रहते हैं, इस बार संजू अपने नए गीत को लेकर भी खूब वाहवाही लूट रहे हैं, जी हां उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत तेरी फोटो(Teri Photo)को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा इंदर आर्य का नया गीत, 2 दिन में बटोरे हजारों व्यूज।

उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता संजू सिलोड़ी(Sanju silodi) और अभिनेत्री आरती टम्टा(Aarti Tamta ) स्टारर  गीत तेरी फोटो इन दिनों खूब लोकप्रियता बढ़ोर रहा है, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत की हर शादी पार्टियों में डिमांड है, वहीं इस गीत के कॉन्सेप्ट की बात करें जो काफी मजेदार है, जिसमें संजू अपनी क्रश को छुपके से खीचीं फोटो को लेकर ब्लैकमेल करते दिखे, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी क्रश इस बात परेशान नजर आ रही है,लेकिन पूरे वीडियो में एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगाया गया है, जिसे देखने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा.

यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत बॉंद बिजोरा, दर्शक बोले छा गए नेगी दा।

गीत को मीना राणा(Meena Rana) और दीवान सिंह पंवार ने अपनी आवाज से सजाया है, गायिकी के साथ ही दीवान सिंह ने इसे संगीत भी दिया है, वहीं बता दें गीत के निर्माता मुकेश राँगड़ा है, निर्देशन का कार्य सैंडी गुसांई ने किया है, वा फिल्मांकन एंव संपादन का कार्यभार देवेंद्र नेगी द्वारा संभाला गया है, दीवान सिंह पंवार(Deewan Singh Panwar )और मीना राणा की जोड़ी में आए अब तक हर गीत को दर्शकों ने पसंद किया है, और अब उनके इस गीत को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

यहां देखिए पूरा गीत:

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।