लंबे समय के बाद आखिरकार, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया, जबरदस्त VFX से तैयार इस फिल्म में आपको रणबीर-आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री के बीच ढेर सारा एक्शन और एडवेंचर भी देखने को मिलेगा.
A piece of our hearts – Brahmāstra.
See you on 09.09.2022💥#BrahmastraTrailer https://t.co/W6q0G57a1i
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 15, 2022
यह भी पढे़ं: अक्षय कुमार पर उत्तराखंड सरकार की मेहरबानी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश।
बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल की मोस्ट अवेटेट फिल्म ब्रह्मास्त्र(Brahmastra)का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, यान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और जानी-मानी अदाकारा मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत हुए गिरफ्तार, शर्मसार हुआ परिवार।
ट्रेलर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को अग्नि अस्त्र के रूप में दिखाया गया है. यह कहानी अस्त्रों के देवता ब्रह्मास्त्र पर बनाई गई है जिसमें एक नौजवान शिवा इस बात को नहीं जानता कि वह ब्रह्मास्त्र का सिकंदर है, फिल्म में रणवीर शिवा और आलिया ईशा के किरदार में हैं, रणवीर के पास एक शक्ति है जो इस संसार को बुरी शक्तियों से बचा सकती है.
यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो।
फिल्म में VFX की जबरदस्त तड़का है, ब्रह्मास्त्र में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan ), नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी,फिल्म के सभी किरदारों ने बेहतरीन काम किया है, वहीं हाल ही में रणबीर कपूर इस फिल्म को लेकर कहा था कि उन्होंने इस फिल्म में अपना खूब, पसीन, समय, आत्मा,दिल सब कुछ दिया है, उन्हें फिल्म से बेहद उम्मीद है, बता दें यह फिल्म इस वर्ष 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या रणबीर और आलिया की फिल्म केजीएफ 2 और आरआरआर को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहेगी या नहीं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।