अमित खरे का नया गीत हुआ रिलीज, साउथ इंडियन लुक में नताशा ने ढाया कहर।

0
अमित खरे का नया गीत हुआ रिलीज, साउथ इंडियन लुक में नताशा ने ढाया कहर।

अमित खरे की आवाज में नया गीत नाच मेरी छमना रिलीज हुआ है, गीत में अमित की गायिकी से लेकर कालाकारों के लुक और अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, रिलीज होने बाद से ही दर्शक लगातार गीत को अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत बॉंद बिजोरा, दर्शक बोले छा गए नेगी दा।

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक अमित खरे जिन्होंने अपनी लाजवाब आवाज से हर किसी को दीवाना किया है, उनकी आवाज  को आज हर कोई पसंद करता है, अमित खरे ने इससे पहले भी कई प्यार भरे गीतों को अपनी आवाज से सजाया है, उनकी गायिकी की अपनी ही अलग शैली है जिसे वो हर गीत में दर्शातें भी हैं,  हाल ही में उनका नया गीत नाच मेरी छमना(Nach Meri Chamna) रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने स्वरों से गीत में जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा इंदर आर्य का नया गीत, 2 दिन में बटोरे हजारों व्यूज।

गीत में अमित खरे(Amit Kharre ) ने अपनी आवाज दी है, इसके लिरिक्स लिखने के साथ कंपोजिशन वर्क एलबी.शिवम भट्ट ने किया है, जिसे म्यूजिक विशाल शर्मा ने दिया है, अमित खरे ने हर बार की तरह अपने इस गीत में भी कुछ डिफरेंट ट्राई किया, जिसकी खूब जमकर तारीफ भी हो रही है, सॉन्ग को पूरा साउथ टच दिया गया है फिर चाहे वो कलाकारों का लुक हो या फिर डांस, जो गीत को यूनीक दर्शा रहा है.

यह भी पढ़ें: देहरादून में फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाउसफुल।

वीडियो में नताशा शाह(Natasha Shah) के साथ निशांत उप्रेती(Nishant Upreti) मुख्य भूमिका में दिखे, वीडियो में दोनों के लुक और डांस मूवस जबरदस्त नजर आए, अमित खरे और दोनों कलाकारों के अभिनय ने वीडियो में चार चांद लगाए, वहीं बता दें गीत का फिल्मांकन शिवा और गौरव ने किया है, डायरेक्ट निशांत उप्रेती ने किया है व प्रोड्यूस अशोक नौटियाल द्वारा किया गया है.

यहां देखिए पूरा गीत:

 

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।

Exit mobile version