जस्टिन बीबर का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो।

0
जस्टिन बीबर का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो।

इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट से सबको चौंका दिया है, जी हां बीबर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया की वो Ramsay Hunt Syndrome से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से फिलहाल वो कोई गाना नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बहन से जलती है बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, वजह जानकार होगी हैरानी।

बीबर ने बताया की उनके चेहरे का आधा हिस्सा लकवाग्रस्त (पैरालाइज) हो गया है,  वीडियो में बीबर दिखाते हैं कि उनकी एक आंख ब्लिंक नहीं कर रही है, वह अपने चेहरे का एक हिस्सा दिखाते हैं और कहते हैं कि मैं एक तरफ से स्माइल नहीं कर पा रहा हूं, ये नोस्ट्रिल्स मूव नहीं कर रही हैं, तो मेरे चेहरे का एक हिस्सा पूरा पैरालाइज हो गया है, बता दें कि Ramsay Hunt Syndrome की जटिलता तब होती है जब प्रकोप कान के पास चेहरे की नसों को प्रभावित करता है, चेहरे के लकवे के अलावा, ये बहरेपन का भी कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: सरेआम बना बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान का मजाक, यहां देखें वायरल फोटो।

साथ ही जस्टिन बीबर(Justin Bieber) ने कहा की जो लोग मेरे अगले शो के रद्द होने से निराश हैं, उन्हें मैं ये कहना चाहता हूं कि शारीरिक रूप से कांसर्ट करने में सक्षम नहीं हूं, यह बहुत गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते हैं.” गायक ने कहा कि वह फैसियल एक्सर्साइज कर रहे हैं, साथ ही पूरे तौर पर आराम कर रहे हैं ताकि वो पूरी तरह से ठीक हो सकें और वो कर पाएं, जो करने के लिए वो पैदा हुए है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version