प्रियंका चोपड़ा की वायरल तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, यहां देखे तस्वीरें।

0

पेरिस के बुल्गारी इवेंट से वायरल हो रही है प्रियंका चोपड़ा की बोल्ड पिक्चर्ज़, ब्लैक और व्हाइट गाउन में प्रियंका ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

यह भी पढ़ें: कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अमित शाह का सम्राट पृथ्वीराज फिल्म पर बड़ा बयान, सबकी बोलती हुई बंद।

बॉलीवुड से हॉलीवुड जगत में नाम कमा रही प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra)की कामयबी के चर्चें तो आपने सुने ही होंने लेकिन अंस्टापबल प्रियंका बस यही तक सीमित नहीं है, प्रियंका समय समय पर अपने लुक से भी सुर्खियां बटोर लेती हैं, और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब पेरिस के बुल्गारी इवेंट(Bulgari Event) में प्रियंका ने सबसे अनोखा ड्रेसएप चुना.

यह भी पढ़ें: सरेआम बना बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान का मजाक, यहां देखें वायरल फोटो।

इस कार्यक्रम में प्रिंयका ने रफल डिटेल्स वाला गाउन पहना हुआ था, जिसमे वो काफी गजब लग रही है, उनके यह तस्वीरों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है,  वायरल लुक में प्रियंका ब्लैक और व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं. यह ड्रेस उन्हें काफी बोल्ड लुक दे रहा था, और इसका सफेद हिस्सा लोगों को अट्रैक्टिव कर रहा था.

यह भी पढ़ें: मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा।

प्रियंका चोपड़ा का ये आउटफिट लंदन के एक डिजाइनर रॉबर्ट वुन ने डिजाइन किया था जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस में तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, प्रियंका चोपड़ा को इस खास इवेंट के लिए तैयार किया था लॉ रोच ने और उन्होंने भी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version