मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा।

0
मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा।

सलमान खान के पिता सलीम खान को जोगिंग के दौरान मिला धमकी भरा पत्र, पत्र मिलने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. 

यह भी पढ़ें: सुर्खियों में बना दबंग सलमान खान का परिवार, लोग उड़ा रहे हैं मजाक।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान(Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद से ही उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान और उनके पिता की सुरक्षा सख्त कर दी है, एक्टर को धमकी भरा खत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड में उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल ने किया कमाल, खुशी से गदगद हुए सीएम धामी।

सलमान खान के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जून रविवार को सुबह बाकी दिनों की तरह वे मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे, वॉक खत्म करने के बाद वे एक बेंच पर बैठ गए,सलीम खान के एक बॉडीगार्ड ने बेंचे पर लेटर पड़ा हुआ देखा, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है, सलीम खान ने बिना किसी देरी के धमकी भरे लेटर को भेजने वाले के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसको लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज पर जांच शूरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार पर उत्तराखंड सरकार की मेहरबानी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश।

इस चिट्ठी में सलमान खान और सलीम खान(Salim Khan) को उनका हाल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दी गई है, अज्ञात शख्स ने चिट्ठी में लिखा, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा, बता दें 29 मई को पंजाब के मशहूर सिंगर सिंद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने वाले पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 2018 में सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सुपारी लॉरेंस ने गैंगस्टर संपत नेहरा को दी थी, और अब इस लेटर के मिलने के बाद से ही डर का माहौल बना हुआ है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version