उत्तराखंड के विकराल रूप को दर्शाते इस गीत को देखकर कांप उठेगी आपकी रूह।

0
उत्तराखंड के विकराल रूप को दर्शाते इस गीत को देखकर कांप उठेगी आपकी रूह।

बाडुली फिल्म्स से नया गीत बतरोलू रिलीज हुआ है, गीत में चरण सिंह नेगी ने अपनी आवाज दी है, रिलीज होने के बाद से ही यह दर्शकों की पसंद बना है, यूट्यूब पर लगातार लोग इस गीत को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड में उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल ने किया कमाल, खुशी से गदगद हुए सीएम धामी।

उत्तराखंडी गायक चरण सिंह नेगी(Charan Singh Negi) की आवाज में नया गीत बतरोलू रिलीज हुआ है, इस गीत को बाडुली फिल्म्स(Baduli Films) से जारी किया गया है, बडुली फिल्म्स उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े सभी प्रकार के गीत उत्तराखंडवासियों और प्रवासियों के प्रति अपनी भाषा को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश करता है, और उनके इस प्रयास को उनके फैंस के द्वारा खूब सराहा भी जाता है.

यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत बॉंद बिजोरा, दर्शक बोले छा गए नेगी दा।  

बतरोलू गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, वीडियो में गायक चरण सिंह नेगी गीत का भरपूर आनंद लेते हुए नजर रहे हैं, वहीं बता दें इस गीत के लिरिक्स लिखने के साथ कंपोजिंग वर्क शोभानंद उनियाल ने किया है, और मिक्सिंग और मास्टिंग का कार्य राजीव डोबरीयाल ने संभाला है, गीत का फिल्मांकन धीरेश धीलवाल ने किया है व प्रोड्यूस बलवंत बिष्ट और कमान सिंह तोपवाल द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।

गीत के कॉन्सेप्ट में तूफान, तेज हवाएं जिसे पहाड़ी भाषा में बतरोलू(Batrolu) कहा जाता है, बतरोलू आते ही कैसे लोग यहां-वहां भागने लगते हैं, हवा की तेज सरसराहट, तेज वर्षा, बिजली कि कड़कड़ाहट से लोग कैसे सहम जाते हैं, बतरोलू जब आता है तो एक विकराल रूप में आता है, उस समय किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उसे इस पूरे गीत में दिखाया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और गीत को आनंद लें.

यहां देखें पूरा गीत:

http://https://youtu.be/xch86vAL7_o

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version