IIFA अवॉर्ड में उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल ने किया कमाल, खुशी से गदगद हुए सीएम धामी।

0
257
IIFA अवॉर्ड में उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल ने किया कमाल, खुशी से गदगद हुए सीएम धामी।

बॉलीवुड के मशहूर और उत्तराखंड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल जिन्होंने अपनी बेहतरीन आवाज की बदौलत कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, और इसी कड़ी में अब एक और बड़ी उपलब्धि उनके नाम हो गई है, जी हैं सिंगर जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमीआइफा(IIFA) में बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार पर उत्तराखंड सरकार की मेहरबानी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश।

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के 22वें संस्करण के आगाज के साथ विजेताओं को पुरस्कार भी मिलने शुरू हो गए हैं, अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन चल रहा है, इसमें शिरकत करने के लिए बॉलीवुड स्टार पहुंच रहे हैं, तीन दिन तक आयोजित होने वाले आईफा के मेन इवेंट में अब तक बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल से लेकर बेस्ट लिरिक्स के अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत बॉंद बिजोरा, दर्शक बोले छा गए नेगी दा।

फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए जुबिन नौटियाल(Jubin Nautiyal) को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला है, जुबिन नौटियाल ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है, इसी के साथ जुबिन ने अपने फैंस को उनपर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है, साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया, वहीं जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल और मां नीना नौटियाल भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे थे, इसकी जानकारी रामशरण नौटियाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी थी.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।

जुबिन की यह उपलब्धि पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई दी, धामी ने ट्विट करते हुए लिखा  प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक, युवाओं के प्रेरणास्रोत व उत्तराखण्ड के सपूत श्री जुबिन नौटियाल जी को “IIFA 2022” में “सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक” का खिताब जीतने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: मीना राणा का नया गीत आपको नाचने पर कर देगा मजबूर, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

उत्तराखंड में यूं तो कई नामी गायक हैं, जिनकी आवाज को उत्तराखँड(Uttrakhand) की पहचान भी बताई जाती है, नरेंद्र सिंह नेगी, स्व.चंद्र सिंह राही, प्रीतम भरतवाण जैसे कई लोकगायक जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी उत्तराखँड संगीत जगत को दी, इसके बावजूद भी आज हालात ऐसें हैं कि उन्हें राज्य सरकार से कुछ खास रिस्पांस या सहायता नहीं मिलती है, जिस कारण वो सिर्फ इसी इंडस्ट्री तक सीमित रहे चुके हैं, आज उत्तराखंड के कई लोग देश की अहम जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं, हर कोने में उत्तराखँडियों का बोल-बाला है, फिर  सरकार द्वारा उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर इतना ढीला व्यवहार क्यों है, जिसका जवाब आज तक इस इंडस्ट्री को नहीं मिल पाया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।