उत्तराखँड के जाने माने गायक नरेंद्र सिंह नेगी एक बार फिर आप लोगों के बीच आपने नए गीत बॉंद बिजोरी की धमाकेदार प्रस्तुति लेकर आए है, रिलीजिंग के बाद से ही यह गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा, चलिए आपको अपने इस पोस्ट में आगे बताते हैं उनके इस नए गीत की क्या है खासियत.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह नेगी के बारे में कुछ अनकही, अनसुनी बातें
उत्तराखँड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी उन लोक गायकों में से एक हैं, जिन्होंने न सिर्फ पहाड़ी लोक संगीत को सहेजा, बल्कि उसे देश-विदेश में अलग पहचान भी दिलाई, उनके बारे में यह बोलना गलत नहीं होगा की आज तक नेगी दा को उनकी गायिकी और लेखनी में किसी ने भी उन्हें कंप्लीट नहीं किया है, क्योंकि उनकी गायिकी और लेखनी की अपनी एक अलग शैली है और यह वजह है कि उनके गीतों से एक अलग ही वाइब्स आती है, जो उनके चाहने वालों का खूब पसंद आती है.
यह भी पढ़ें: प्यार मे पड़ी उत्तराखंड की ये चर्चित अभिनेत्री, गीत में एक साथ बिखेरे प्यार के रंग।
नेगी दा(Negi Da) के गीतों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, एक दौर था जब उनके गीतों का ही बोल-बाला था आए दिन उनके गीतों की भरमार रहती थी, लेकिन अब नेगी दा को बेहद कम गीतों में सुना जाता है, समय के साथ नेगी दा आज भले ही कम गीतों की रचना करते हैं, लेकिन जब भी आते हैं, सबका दिल जीत लेते हैं, और अब नरेंद्र सिंह नेगी एक बार फिर अपने नए गीत बॉंद बिजोरा गीत के साथ धमाल मचा रहे हैं, उनके हर गीतों की तरह दर्शक उनके इस गीत में भी खूब प्यार लूटा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बधाई हो:संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी।
नरेंद्र सिंह नेगी(Narendra Singh Negi) द्वारा लिखित, और गाए गए गीत बॉंद बिजोरा(Baand Bijora) रिलीजिंग के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ, नेगी दा की गायिकी और खूबसूरत रचना ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगा बना ली है, डीजे पैटर्न गीतों के बीच नेगी दा के इस नए गीत बॉंद बिजोरा की प्रस्तुति को खूब सराहा जा रहा है, नेगी दा की इस गीत को जबरदस्त संगीत रणजीत सिंह ने दिया है, वा रिदम सुभाष पाण्डे, मोन्टी मन्द्रवाल द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी कलाकारों ने अपने सुरों से बाँधा समां,नेगी दा के गानों की दी प्रस्तुति।
गीत में मौजूद स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री शिवानी भंडारी और वरुण रावत लीड रोल में दिखे, दोनों के अभिनय ने वीडियों में चार चांद लगाए, वहीं आपको बता दें कि गीत के निर्देशक व नृत्य निर्देशक का कार्यभार सोहन चौहान ने संभाला है, निर्माता प्रेम सिंह व राजेन्द्र भट्ट हैं, और सीनेमेटोग्राफी व एडिटिंग गोविन्द नेगी द्वारा किया गया है.
अगर आपने अभी तक यहां गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें, और गीत का आनंद लें:
http://https://youtu.be/wBF7eMSUlQc
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।