आज से पर्यटकों के लिए खुली फूलों की घाटी, प्रकृति प्रेमियों में खुशी की लहर।

0
आज से पर्यटकों के लिए खुली फूलों की घाटी, प्रकृति प्रेमियों में खुशी की लहर।

उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी में घूमने का इंतजार कर रहे पर्यटकों में खुशी की लहर है, जी हां बुधवार को पर्यटकों के लिए इस घाटी को खोल दिया गया है, घाटी की सुंदरता का आनंद लेने के लिए लोग देश-विदेशों से यहां पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।

बुधवार को सुबह सात बजे पर्यटकों का पहला दल रवाना किया गया, घाटी में अभी प्रिमूला, पोटेटिला, वाइल्ड रोज, कोवरा लिलि सहित करीब 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिले हुए हैं, जुलाई और अगस्त महीने में घाटी अपने पूरे यौवन पर रहती है, पार्क प्रशासन एक महीने से तैयारियों में जुटा हुआ था, प्रशासन ने 4 किलोमीटर पैदल मार्ग की मरम्मत के साथ रास्ते पर 2 पैदल पुल का निर्माण भी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: प्यार मे पड़ी उत्तराखंड की ये चर्चित अभिनेत्री, गीत में एक साथ बिखेरे प्यार के रंग।

फूलों की घाटी(Valley Of Flowers) में पर्याटक यहां की खूबसूरती को तो देखते ही है, लेकिन इसी के साथ इसके 17 किलोमीटर लंबे ट्रेक जो 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित घांघरिया से शूरू होता, उसका भी खूब आनंद लेते हैं,घाटी में आने के लिए यह समय सबसे मुफीद माना जाता है, इस समय यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, 87.5 वर्ग किमी में फैली यह घाटी जैव विविधता से भरी है, यहां प्राकृतिक तौर पर खिलने वाले फूलों के अलावा प्राकृतिक स्लोप भी पर्यटकों को रोमांचित करते हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version