उत्तराखंड के कई गांवों से लोग अपने परिवार का पेट पालने, और उन्हें अच्छी सुविधाएं देने के खातिर विदेशों में रोजगार के लिए निकल पड़ते हैं, अपने परिवार से दूर रहकर उन्हें घर की बेहद याद भी आती है, उनकी यह पीड़ा कई गीतों में भी देखने को मिली है, और अब नमस्ते फिल्म्स के बैनर से आए नए गीत पापी पेट में भी इसी कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।
उत्तराखंडी गायिका अंजलि रमोला और उत्तम पाल(Uttam Pal) ने अपने स्वरों से इस गीत को सजाया है, जिसमें राहुल सैनी ने बेहतर संगीत देकर गीत में जान डाली है, गीत को गाने के साथ इसके लिरिक्स अंजलि रमोला(Anjali Ramola ) ने ही लिखे हैं, अंजलि उत्तराखंड की ऐसी गायिका हैं जो उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दों को अपने गीतों के माध्यम से सभी तक पहुंचाने का प्रयास निरंतर करती रहती हैं, उनके इस स्ट्रॉग कॉन्सेप्ट की वजह से हर उत्तराखंडी को उनके गीत टच कर जाते हैं, यही वजह है कि उनके हर गीतों को अच्छा रिस्पांस मिलता है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।
गीत में एक युवक अपने परिवार को अच्छी सुविधाएं देने के खातिर विदेश जाता है, जहां उसे अपने घर की बेहद याद आते है, वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नि भी उनसे दूर रहने की पीड़ा को बताती नजर आई, वाकई बेहद मुश्किल हो जाता है अपने परिवार से सालों तक अलग रहना, जिसका अंदाजा इस गीत के माध्यम से लगया जा सकता है, नमस्ते फिल्म्स(Namaste Films) से आए इस गीत का फिल्मांकन भूमि फिल्म्स स्टूडियो ने किया है, अभिषेक गुसांई ने इसे डायरेक्ट किया है, प्रोड्यूस प्रकाश गुसांई और सिंपल जी द्वारा किया गया है,और संपादन का कार्यभार प्रदीप चमोली ने संभाला है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।