पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की दिन दहाड़े गोलियों से हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. घटना के एक दिन पहले पंजाब सरकार ने मूसेवाला की VIP सुरक्षा वापस ले ली थी.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर लगा लॉकअप का विनर बदलने का गंभीर आरोप,सलमान को बताया वजह।
पंजाब कॉग्रेस के नेता और मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosse wala Death) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वारदात से एक पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. दरअसल, सिद्धू की हत्या 29 मई को हुई, यानी 29-5-2022. इसके आगे के तीन अंक यानी 295 से सिद्ध का खास कनेक्शन है, दिन दिनों 295 नाम से सिद्धू का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है,
यह भी पढ़ें: बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, हफ्तेभर बाद ही टेक दिए घुटने।
बता दें कि पंजाब के मानसा में बीते रविवार को सिद्धू जब अपनी जीप से जा रहे था, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने गाडी को घेरकर चारों ओर से फायरिंग कर दी है. हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की. और सिद्धू को कई गोलियां भी लगी, वहीं उनके एक साथी घायल हो गए,घटना के बाद आनन-फानन में सिद्धू को अस्पताल ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की हत्या का इल्जाम राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने लिया है, इससे पहले बिश्नोई सलमान खान से दुश्मनी को लेकर फेमस है. हालांकि पंजाब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को खास श्रद्धांजलि देने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार, पढ़ें रिपोर्ट।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।