देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।

0
241
देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।

हिमाद्री फिल्म्स के बैनर से नया गीत तलघरा रिलीज हो गया है, टीजर जारी होने के बाद से ही दर्शकों में इस गीत की रिलीजिंग को लेकर काफी एक्साइमेंट बनी हुई थी, और यही कारण है कि इस गीत ने सोशल मीडिया में पहले दिन से ही अच्छी पकड़ बनाई हुई है. 

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।

कुमाऊँ के जाने माने गायक किशोर कांछा (Kishor Kancha) के नाम से तो आप लोग जरुर वाखिफ होंगे, जिन्होंने अपनी आवाज से लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया, उनके स्वर मे आए हर गीत को दर्शक से भूरपूर प्यार मिला, और अब उनका नया गीत तलघरा(Talghara) रिलीज हुआ है, गीत को गाने के साथ इसके लिरिक्स भी किशोर ने ही लिखे हैं, जिसे रामेश्वर गैरोला ने अपने खूबसूरत संगीत से सजाया है, और रिदम सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: नताशा शाह ने प्यार में दो लड़कों का बनाया पागल, पैंसे लेकर हुई फरार।

गीत को हिमाद्री फिल्म्स(Himadri Films) से जारी किया गया है, जिसमें उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के दो उभरते हुए चेहरे राकेश जोशी(Rakesh Joshi) और रेनू बिष्ट(Renu Bisht) मुख्य भूमिका में नजर आए, यह दोनो कलाकार गीत में दंपति की भूमिका में नजर आए, इसका कॉन्सेप्ट बेहद मजेदार है जिसमें पत्नी मायके जाने की बात करती है, ये देखने के लिए की उसके पति का कैसा रिएक्शन रहता है, कहानी के लास्ट में स्टोरी में ट्विस्ट आता है, जिसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा.

यह भी पढ़ें: मीना राणा का नया गीत आपको नाचने पर कर देगा मजबूर, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

इस गीत की जबरदस्त कोरियोग्राफी अंकुश सकलानी ने की है, फिल्मांकन गोविंद बिष्ट और सुभम नेगी ने किया है,  नवनीश रूहेला ने इसे डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस का नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा ने किया है, संपादन का कार्यभार विशाल राज बंसल द्वारा संभाला गया है.

यहां देखिए पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।