गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।

0
गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।

महेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित उत्तराखंडी फीचर फिल्म खैरी का दिन ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित केप्राइड हॉल में फिल्म की पहली स्क्रीनिंग रखी गई, पहले ही दिन फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक हॉल में पहुंचे.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन के खास अवसर पर इंदर आर्य ने फैंस को दिया नए गीत का बड़ा तोहफा, पढ़ें रिपोर्ट। 

खैरी का दिन(Kheri Ka Din) एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें एक परिवार के बीच हो रहे उतार चढ़ाव को दिखाया गया है, खैरी का दिन यानी कष्ट भरे दिन, ठीक इसी कॉन्सेप्ट पर यह पूरी फिल्म है, फिल्म तीन भाईयों के रिस्तों पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से बड़ा भाई अपने जीवन को कष्ट में डालकर अपने भाईयों को पालता है लेकिन बड़े और कामयाब होने पर उसके यही भाई आगे चलकर उससे मुंह फेरने लगते हैं, जिससे परिवार में कलह होने लगती है, इस फिल्म के द्वारा यह देखाने की कोशिश की गई है की एकता में ही शक्ति है, अगर यह तीनों भाई प्रेम व्यवहार से एक साथ रहते तो शायद उनकी परेशानियां थोड़ी कम हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण का नया नरसिंह जागर रिलीज, पहले दिन ही बटोरे इतने व्यूज। 

फिल्म में राजेश मालगुडी, गीता उनियाल(Geeta Uniyal),बलदेव राणा, पूजा कला और पुरुषोत्तम जेठुरी मुख्य किरदार में दिखे, इसी के साथ फिल्म में अन्य कलाकार रमेश रावत, सतेंद्र, रावत,रीता गुसाईं भंडारी, निशा भंडारी, रणवीर सिंह चौहान, सुभांगी देवली, गोकुल पंवार, विक्रम बिष्ट, इंद्रा भट्ट, रोशन उदाध्यय ,सतेश्वरी भट्ट,आयुष ममगाईं, प्रज्ज्वल ममगाईं भी नजर आए, जिनके अभिनय ने सबका दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें: नताशा शाह ने प्यार में दो लड़कों का बनाया पागल, पैंसे लेकर हुई फरार।

इस फिल्म के गीतों में आप उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा,गायक गजेंद्र राणा, प्रियका पंवार, धूम सिंह रावत, वीरेंद राजपूत , जितेंद्र पंवार मंजू सुन्द्रियाल,सूर्यपाल श्रीवान, राकेश राज की मनमोहक आवाज़ को सुनेंगे, गीतों को डीएस भंडारी द्वारा लिखा गया है, जिन्हें संगीत अमित वी कपूर ने दिया है,

यह भी पढ़ें: सदानी की माया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,लौट आया अंश का बिछड़ा प्यार।

फिल्म में कैमरा वर्क युवी नेगी युद्धवीर ने किया है, फिल्म निर्माता निर्देशक अशोक चौहान(Ashok Chauhan) हैं जिन्होंने इससे पहले सुपर हिट फिल्म औंसी की रात, गंगा का मैती, रामी बौराणी, जुन्याली रात जैंसी कई फिल्मों का निर्देशन वा डायरेक्शन किया है, उनकी फिल्म में दर्शकों के लिए एक बेहद अच्छा मैसेज रहता है, यही वजह है कि उनकी फिल्मों को दर्शक देखना पसंद भी करते हैं.

यहां देखिए फिल्म की एक झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version