करण जौहर की बर्थडे पार्टी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का हुआ आमना- सामना, बात यहां थमी भी नहीं की पार्टी में सलमान की EX कैटरीना कैफ भी पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को खास श्रद्धांजलि देने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार, पढ़ें रिपोर्ट।
फिल्नमेकर करण जौहर(Karan Johar) ने अपने 50वें बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी, जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की, 25 मई को करण ने जौहर ने अपने बर्थडे पर यशराज स्टू़डियोज में एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे उमड़े, एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस तो एक्टर्स के डैशिंग लुक्स ने पार्टी चार-चांद लगाए.
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की एक्शन-एंटरटेनर हीरोपंती2 OTT पर होगी रिलीज,जानें कब होगी स्ट्रीम।
यूं तो करण जौहर की पार्टी में कई फिल्में सितारों ने शिरकत की थी, लेकिन पार्टी की लाइमलाइट सलमान और उनके EX-GIRLFRIENDS कटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय ने ली, काफी साल बाद ऐसा मौका आया जब सलमान खान, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक ही पार्टी में एक ही छत के नीचे नजर आए, जिन्हें साथ देख उनके फैंस भी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को ही नहीं मिली अपनी फिल्म की टिकट, जानिए कैसा रहा रिएक्शन।
जी हां पार्टी में सलमान खान(Salman Khan) और कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय की एक साथ मौदूगी ने खूब सुर्खियां बटोरी, जहां पार्टी में कई सितारे अपने कपल के साथ पहुंचे थे तो ठीक उसी तरह सलमान खान की दोनों EX भी अपने- अपने पतियों के साथ पहुंची थी, ऐश्वर्या राय और सलमान खान को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए, सभी को दोनों स्टार्स के बीच मतभेदों के बारे में अच्छे से पता है, सलमान-ऐश कभी भी साथ किसी इवेंट में नजर नहीं आते हैं, लेकिन ये पहली बार है जब दोनों साथ दिखे.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।