टाइगर श्रॉफ की एक्शन-एंटरटेनर हीरोपंती2 OTT पर होगी रिलीज,जानें कब होगी स्ट्रीम।

0
181
टाइगर श्रॉफ की एक्शन-एंटरटेनर हीरोपंती2 OTT पर होगी रिलीज,जानें कब होगी स्ट्रीम।

बॉलीवुड एक्शन एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) की फिल्म हीरोपंती2 (Heropanti2) का अमेजन प्राइम वीडियो ने एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. टाइगर के फैंस के बड़ी खुशखबरी है कि अब घर बैठे OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म का लुफ्त उठा सकेगें.

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को ही नहीं मिली अपनी फिल्म की टिकट, जानिए कैसा रहा रिएक्शन।

एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म हीरोपंती2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने ऐलान किया है कि हीरोपंती 2 (Heropanti2) 27 मई को ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए तैयार है. फिल्म में टाइगर और तारा के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), अमृता सिंह, जाकिर हुसैन मुख्य किरदार में नजर आएंगे. हीरोपंती 2 को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को एक शख्स ने किया सरेआम किस,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

बता दें फिल्म के प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग प्रीमियर के बारे में एक्टर टाइगर ने कहा कि हीरोपंती 2 फिल्म मनोरंजन से भरपूर है और मुझे अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ढेर सारे एक्शन, रोमांस और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर इस फिल्म को दर्शक खूब एन्जाय करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मुझे फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया है, खासकर एक्शन सीन्स में और मैं काफी उत्साहित हूं कि दुनिया भर में मेरे प्रशंसक अब अपने घर में ही आराम से फिल्म का मजा ले सकते हैं.

फिल्म की स्टोरी बबलू यानी टाइगर श्रॉफ पर केंद्रित है, जो एक कंप्यूटर जीनियस है और तारा सुतारिया यानी इनाया एक सेल्फमेड अरबपति है. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन कहानी में वे अचानक अलग हो जाते हैं.औऱ उनका फिर से मिलना एक्शन, रोमांस और ड्रामा डोज से भरपूर है, यानी फिल्म काफी एंटरटेनिंग होने वाली है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को खास श्रद्धांजलि देने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार, पढ़ें रिपोर्ट।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।