नताशा शाह ने प्यार में दो लड़कों का बनाया पागल, पैंसे लेकर हुई फरार।

0
नताशा शाह ने प्यार में दो लड़कों का बनाया पागल, पैंसे लेकर हुई फरार।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले नया गीत गंगा गोरख्याणी रिलीज हो गया है, गीत में नताशा के लुक की जमकर तारीफ हो रही है, रिलीजिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह गीत खूब वाह-वाही लूट रहा है.

यह भी पढ़ें: मीना राणा का नया गीत आपको नाचने पर कर देगा मजबूर, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

उत्तराखंड की उभरती हुई अभिनेत्री नताशा शाह(Natasha Shah) जिन्होंने हर किरदार में आप लोगों का दिल जीता है, अपने चुलबुले अंदाज और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी- जाने वाली नताशा इन दिनों हर निर्माताओं की पसंद बनी हुई है, यही वजह है वे अब हर दूसरे गीत में नजर आती हैं, इसी कड़ी में नताशा एक बार फिर आप लोगों का मनोरंजन करने को तैयार है जी हां उनका नया गीत गंगा गोरख्याणी रिलीज हुआ है, जिसे हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर तले जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन के खास अवसर पर इंदर आर्य ने फैंस को दिया नए गीत का बड़ा तोहफा, पढ़ें रिपोर्ट।

वीडियों में नताशा शाह के साथ राहुल भट्ट(Rahul Bhatt) नजर आए इन्हीं के साथ सह-कलाकार की भूमिका में अमित डोरेमोन(Amit Doremon) दिखे, वीडियो में नताशा के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, अपने नए नए किरदारों से नताशा अपने फैंस को खुश करती रहती हैं और ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिला जिसमें नताशा गंगा गोरख्याणी की भूमिका में दिखीं, गीत की स्टोरी काफी मजेदार है जिसमें नताशा बड़े ही प्यार से अपने साथी के साथ एक लड़के का पागल बनाती हैं, लेकिन आखिर में नताशा अपने साथी के साथ भी दगाबाजी कर देती हैं, वीडियों में नताशा के चुलबुले अभिनय ने सभी का दिल जीता, तो वहीं सह कलाकारों ने भी दर्शकों का पूरा-पूरा मनोरंजन किया.

यह पढ़ें: पलायन पर आधारित गढ़वाली फिल्म मेरू गौं रिलीज, सिनेमाघर में फूट-फूटकर रोए दर्शक।

संतोष गौर ने इस गीत के खूबसूरत लिरिक्स लिखे हैं जिसे उत्तराखंड संगीत जगत के युवा गायक रोहित भंडारी(Rohit Bhandari) और गायिका पूजा पंत(Pooja Pant) ने अपनी आवाज दी है, इसे संगीत देने के साथ ही मिक्सिंग और मास्टरिंग का कार्यभार रोहित भंडारी ने ही संभाला है, रोहित उत्तराखंड के ऐसे गायक है जिन्होंने अपने अलग संगीत और गायन की शैली से अपनी पहचान बनाई है, गीतों की रचना के साथ रोहित कई गीतों को अपने स्वरों से सजा चुके हैं, उनकी आवाज को दर्शकों द्वारा पंसद भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे उत्तराखंड के सिंगिंग स्टार संजय भंडारी, यहां देखें तस्वीरें।

गंगा गोरख्याणी(Ganga Gorkhyani) गीत का फिल्मांकन और संपादन अमन पोखरियाल ने किया है, वीडियो को इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती ने डायरेक्ट किया है, और संपादन जस पंवार द्वारा किया गया है,बता दें गीत का पोस्टर जारी होने के बाद सी दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी, और अब रिलीजिंग के बाद से ही इस गीत को अच्छा रिस्पासं मिल रहा है.

यहां देखिए पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version