अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को लेकर नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, पहले ही दिन शूटिंग लोकेशन का भ्रमण करने के दौरान फैंस से बनाई रखी दूरी.
यह भी पढ़ें: Dunki के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर हुई वायरल,फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार।
उत्तराखंड की हसीन वादियों को फिल्म शूटिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है, यहां कि खूबसूरती हर फिल्म निर्माता को अपनी और खींच लाती है, जिस वजह से कई फिल्में सितारों का यहां आना जाना लगा रहता कई सितारें यहां शूटिंग के लिए आते हैं तो कई यहां अपना हॉलिडे इंजॉय करने, और अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor ) की उत्तराखंड पहुंचे की खबर सामने आ रही है, जिन्हें कई जगहों पर स्पॉट किया गया है.
यह भी पढ़ें: बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, हफ्तेभर बाद ही टेक दिए घुटने।
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) अपनी अपकमिंग फिल्म द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल की हासीन वादियों में पहुंचे हैं, जिसको लेकर अर्जुन ने आज लोकेशन का भम्रण किया, इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अपने फैंस और मीडिया कर्मियों से दूरी बनाई रखी, बता दें ‘द लेडी किलर’ के कुछ सीन नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में फिल्माए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर लगा लॉकअप का विनर बदलने का गंभीर आरोप,सलमान को बताया वजह।
द लेडी किलर के फिल्म निर्देशक अजय बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग अगले 40 दिनों तक चलेगी, उन्होंने बताया कि फिल्म के कुछ सीन का फिल्मांकन हो चुका है, जिन्हें कुल्लू एवं मनाली में फिल्माया गया है, और अब कुछ भाग को नैनीताल की वादियों में शूट किया जाएगा, अजय बहल इससे पहले भी नैनीताल में कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं, उन्हें यहां की खूबसूरती बेहद पसंद है, जिसके चलते वो इस जगह को अपनी फिल्मों के लिए चुनते हैं, अजय को यहां के सीधे- साधे लोग और यहां का मौसम काफी पसंद है.
यह भी पढ़ें: इस बार Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण का चला जादू, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।