बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, हफ्तेभर बाद ही टेक दिए घुटने।

0
167
बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, हफ्तेभर बाद ही टेक दिए घुटने।

दर्शको कों पसंद नहीं आई रणवीर की फिल्म जयेशभाई जोरदार, रिलीजिंग को हुए एक हफ्ता हो गया है, और हफ्ते भर बाद ही फिल्म ने घुटने टेक दिए हैं,‘जयेशभाई जोरदार’ को लगे झटके से रणवीर सिंह की परेशानियां बड़ गई है.

यह भी पढ़ें: फेमिली संग मलाइका ऋषिकेश में कर रही हैं चिल, यहां देखें तस्वीरें।

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच हो रही वॉर की वजह से साउथ की मूवी पर भले ही कोई असर ना पड़ा हो लेकिन बॉलीवुड फिल्मों का दबदबा अब जरा कम दिखने को मिल रहा है, बॉलीवुड में इन दिनों रिलीज हो रही फिल्मों की बात करें तो ऑडियंस से ज्यादा अच्छा रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा है, बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’( jayeshbhai jordaar ) को ही देखा जाए तो इसे रिलीज हुए एक हफ्ता ही हुआ है, और फिल्म ने अभी से घुटने टेक दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर लगा लॉकअप का विनर बदलने का गंभीर आरोप,सलमान को बताया वजह।

फिल्म को पहले दिन से ही खास पसंद नहीं किया गया, उसके चलते ये फिल्म रणवीर सिंह(Ranveer Singh) के करियर की बीते 10 साल में पहले हफ्ते में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, हालत ये रही कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का कलेक्शन पहले हफ्ते में रणवीर सिंह की सुपर फ्लॉप फिल्मों ‘लुटेरा’ और ‘किल दिल’ से भी कम रहा है.

यह भी पढ़ें: फिल्म निकम्मा का टीजर आउट,शर्ली सेतिया ने बताया खुद को लव एडिक्ट।

टीजर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में भी रही,  जानकारी के मुताबिक फिल्म में प्रसवपूर्व लिंग-जांच सीन को लेकर फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई थी, इस सीन पर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है जिसमें फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग की गई,  फिल्म को मिले नकारात्मक प्रचार का नतीजा ये रहा कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन सिर्फ 3.25 करोड़ रुपये ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा सकी, फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की एक करोड़ रुपये भी कम रही ओपनिंग के बाद रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म रही जिसका कलेक्शन पहले दिन इतना कम रहा.

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने शुरू की कभी ईद कभी दिवाली फिल्म की शूटिंग, जानिए क्यों हुईं भावुक।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।