एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया आइटम नबंर डिंगर बिल्ली (Dingar Billi) रिलीज हो गया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस गाने के रिलीज की सनी ने जानकारी साझा की.
यह भी पढ़ें: बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, हफ्तेभर बाद ही टेक दिए घुटने।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी एक्टिग से तो दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई हैं. लेकिन अपने आइटम नबंर से लाखों लोगों के दिलों को चुरा लेती हैं. हर कोई उनके डांस और बोल्ड लुक का दीवाना है. कई बॉलीवुड आइटम गानों से सनी ने डांस फ्लोर हिला कर रखा हुआ है. वहीं अब सनी कन्नड़ फिल्म के डिंगर बिल्ली गाने में आइटम नबंर करती नजर आ रही है. ये गाना रिलीज होने के बाद से लगातार यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने शुरू की कभी ईद कभी दिवाली फिल्म की शूटिंग, जानिए क्यों हुईं भावुक।
जानकारी के मुताबिक कन्नड़ फिल्म चैंपियन एक स्पोर्टस ड्रामा फिल्म है, सचिन धनपाल पाटिल इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे है. बता दें कन्नड़ फिल्मों में सनी वापसी कर रही हैं, सनी लियोनी ने कुछ टाइम पहले ही इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग की थी, औऱ अब यह सॉन्ग रिलीज होकर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि सनी डिंगर बिल्ली गाने का एक पोस्टर शेयर करने के साथ गाने की रिलीज की जानकारी साझा की. डिंगर बिल्ली गाने में सनी के ठुमके नखरों ने फैंस को दिवाना बना दिया है. सनी चैंपियन से पहले लव यू आलिया कन्नड़ फिल्म में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म अनामिका में आखिरी बार देखा गया था. इस फिल्म को खास तौर पर पसंद नहीं किया गया. वहीं अब फैंस को सनी की अपकमिंग फिल्म कोटेशन गैंग का इंतजार है.
यह भी पढे़ं:बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, हफ्तेभर बाद ही टेक दिए घुटने।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।