फेमिली संग मलाइका ऋषिकेश में कर रही हैं चिल, यहां देखें तस्वीरें।

0
171
फेमिली संग मलाइका ऋषिकेश में कर रही हैं चिल, यहां देखें तस्वीरें।

बॉलीवुड की मुन्नी इन दिनों ऋषिकेश में अपनी फेमिली के साथ बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, मलाइका लगातार सोशल मीडिया में अपनी हर एक्टिविटी को शेयर कर रही हैं,जो खूब वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड में होने वाली ही दो फिल्मों में टक्कर,कंगना और कार्तिक होंगे आमने-सामने।

मलाइका अरोड़ा इन दिनों ऋषिकेश में अपनी फेमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है, मलाइका अपनी बहन अमृता और मां जॉयस अरोड़ा के साथ ऋषिकेश रवाना हुईं, इनका परिवार ऋषिकेश की वादियों में बेहद आनंद ले रहा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंनें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनका परिवार और लोकेशन काफी खूबसूरत नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: फिल्म निकम्मा का टीजर आउट,शर्ली सेतिया ने बताया खुद को लव एडिक्ट।

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी मां और बहन के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए, जिसमें वे सभी एक साथ मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं, पूल में सुबह के शॉट्स से लेकर डिटॉक्स और चिल करने तक, मलाइका अपना ज्यादातर समय निकाल रही हैं,  मलाइका ने फोटो शेयर करते हुए नोट भी लिखा, ‘एक ऐसी जगह जो मुझे खुश करती है, उन लोगों के साथ जो मुझे खुश करते हैं, मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती’.

यह भी पढ़ें: इस बार Cannes 2022 में दीपिका पादुकोण का चला जादू, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें।

मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) ऋषिकेश में अपनी बहन अमृता अरोड़ा और अपनी मां के साथ काम से छुट्टी एन्जॉय कर रही हैं, उनके साथ उनके योग ट्रेनर सर्वेश शशि भी हैं, मलाइका ने पहाड़ियों की अपनी यात्रा के कुछ अंश साझा किए, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मलाइका कितना चिल कर रही हैं, वहीं बता दें की बीते कुछ समय से मलाइका और उनके लव अर्जुन कपूर की शादी को लेकर अफवाहें  तूल पकड़ रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।